प्रिय पाठकों ,
यदि आपकी रुचि विज्ञानं विषय में नही है । डॉक्टर और इंजीनियरिंग क्षेत्र में कोई दिलचस्पी नहीं है, तो आज मैं ऐसे करियर के बारे में बताने जा रहा हु जिसमे नाम , सोहरत और पैसे की कोई सीमा नहीं है ।
यदि आपमें गहन अध्यनन , अंग्रेजी और हिंदी भाषा में अच्छी पकड़ है। तार्किक और विश्तेष्णात्मक जैसे गुण है तो 'कानून की पढाई' को करियर के रूप में चुन सकते है ।
कानून की पढाई करने के बाद आप लॉयर या वकील, लॉ कॉन्सल्टेंस व जज बन सकते है । जिसका प्रमुख कार्य क़ानूनी सलाह देना , कोर्ट में मुकदमा लड़ना एवं जज के रूप में तथ्यों को समझकर निर्णय या फैसला देना होता है ।
जून 2019 में विधि एवं न्याय मंत्रालय के मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद ने संसद में रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कहा था कि सुप्रीम कोर्ट एवं हाई कोर्ट में 43 लाख केस लंबित है , जिसका प्रमुख कारण जजों की कमी बताया था ।
1. स्नातक कोर्स - एल. एल. बी .
योग्यता :- 12 वीं उत्तीर्ण / स्नातक उत्तीर्ण 45% के साथ सामान्य वर्ग हेतु । अन्य आरक्षित वर्ग के लिए 40%होना चाहिए ।
अवधि - यदि आप 12 वीं (किसी भी विषय में ) के बाद करते है तो 5 वर्ष और स्नातक के बाद करते है 3 वर्ष में एल एल बी का कोर्स पूरा किया जा सकता है ।
अधिकतम उम्र - कोई सीमा नहीं
2. स्नातकोत्तर कोर्स - एल. एल. एम्
योग्यता - एल. एल . बी उत्तीर्ण 50% के साथ सामान्य वर्ग हेतु । अन्य आरक्षित वर्ग हेतु 45% होना चाहिए ।
अवधि - यह एल एल बी करने के बाद किया जाता है ,इसकी अवधि 2 वर्ष का होता है ।
अधिकतम उम्र - कोई सीमा नहीं ।
परीक्षा पैटर्न -
एल. एल. बी कोर्स में प्रवेश हेतु :- प्रवेश परीक्षा में 150 ऑब्जेक्टिव प्रकार के प्रश्न पूछे जाते है , जिनकी अवधि 2 घंटे का होता है।जिसमें से एक चौथाई नकारात्मक अंक का प्रावधान है । निम्न क्षेत्र से प्रश्न पूछे जाते है -
एल एल एम् कोर्स में प्रवेश हेतु - कुल 150 अंक के पेपर होगा , जिसमे से 100 अंक के ऑब्जेक्टिव प्रकार के प्रश्न होंगे और 50 अंक के विषय से संबंधित निबंध लेखन होगा ।
क्लेट(CLAT) प्रवेश परीक्षा 2020 -
आवेदन करने के प्रारंभिक तिथि - 1 जनवरी 2020
आवेदन करने की अंतिम तिथि - 1 जुलाई 2020
अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट - https://consortiumofnlus.ac.in/
यदि आपकी रुचि विज्ञानं विषय में नही है । डॉक्टर और इंजीनियरिंग क्षेत्र में कोई दिलचस्पी नहीं है, तो आज मैं ऐसे करियर के बारे में बताने जा रहा हु जिसमे नाम , सोहरत और पैसे की कोई सीमा नहीं है ।
यदि आपमें गहन अध्यनन , अंग्रेजी और हिंदी भाषा में अच्छी पकड़ है। तार्किक और विश्तेष्णात्मक जैसे गुण है तो 'कानून की पढाई' को करियर के रूप में चुन सकते है ।
कानून की पढाई करने के बाद आप लॉयर या वकील, लॉ कॉन्सल्टेंस व जज बन सकते है । जिसका प्रमुख कार्य क़ानूनी सलाह देना , कोर्ट में मुकदमा लड़ना एवं जज के रूप में तथ्यों को समझकर निर्णय या फैसला देना होता है ।
जून 2019 में विधि एवं न्याय मंत्रालय के मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद ने संसद में रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कहा था कि सुप्रीम कोर्ट एवं हाई कोर्ट में 43 लाख केस लंबित है , जिसका प्रमुख कारण जजों की कमी बताया था ।
अब बात करते है कानून की पढाई हेतु शैक्षणिक योग्यता ,कोर्स एवं प्रवेश प्रक्रिया की ।
कानून की पढाई हेतु निम्न कोर्स किये जा सकते है -1. स्नातक कोर्स - एल. एल. बी .
योग्यता :- 12 वीं उत्तीर्ण / स्नातक उत्तीर्ण 45% के साथ सामान्य वर्ग हेतु । अन्य आरक्षित वर्ग के लिए 40%होना चाहिए ।
अवधि - यदि आप 12 वीं (किसी भी विषय में ) के बाद करते है तो 5 वर्ष और स्नातक के बाद करते है 3 वर्ष में एल एल बी का कोर्स पूरा किया जा सकता है ।
अधिकतम उम्र - कोई सीमा नहीं
2. स्नातकोत्तर कोर्स - एल. एल. एम्
योग्यता - एल. एल . बी उत्तीर्ण 50% के साथ सामान्य वर्ग हेतु । अन्य आरक्षित वर्ग हेतु 45% होना चाहिए ।
अवधि - यह एल एल बी करने के बाद किया जाता है ,इसकी अवधि 2 वर्ष का होता है ।
अधिकतम उम्र - कोई सीमा नहीं ।
प्रवेश प्रक्रिया :-
एल एल बी और एल एल एम दोनों कोर्स में प्रवेश हेतु क्लेट (CLAT) परीक्षा देना होता है , जो प्रत्येक वर्ष जनवरी के महीने में आवेदन मंगवाया जाता है और परीक्षा मई जून के आस पास होता है ।परीक्षा पैटर्न -
एल. एल. बी कोर्स में प्रवेश हेतु :- प्रवेश परीक्षा में 150 ऑब्जेक्टिव प्रकार के प्रश्न पूछे जाते है , जिनकी अवधि 2 घंटे का होता है।जिसमें से एक चौथाई नकारात्मक अंक का प्रावधान है । निम्न क्षेत्र से प्रश्न पूछे जाते है -
- अंग्रेजी भाषा
- करेंट अफेयर्स ,सामान्य ज्ञान
- लीगल रीजनिंग
- लॉजिकल रीजनिंग
- अंकगणितीय तकनीक
एल एल एम् कोर्स में प्रवेश हेतु - कुल 150 अंक के पेपर होगा , जिसमे से 100 अंक के ऑब्जेक्टिव प्रकार के प्रश्न होंगे और 50 अंक के विषय से संबंधित निबंध लेखन होगा ।
क्लेट(CLAT) प्रवेश परीक्षा 2020 -
आवेदन करने के प्रारंभिक तिथि - 1 जनवरी 2020
आवेदन करने की अंतिम तिथि - 1 जुलाई 2020
अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट - https://consortiumofnlus.ac.in/