जशपुर सामरी पाठ प्रदेश

0
जशपुर  सामरी पाठ प्रदेश

जसपुर सामरी पाठ प्रदेश छत्तीसगढ़ का उत्तर पूर्वी हिस्सा है जिसमें जशपुर ,सरगुजा, बलरामपुर जिले का पठारी भाग शामिल होता है ।यह पाठ प्रदेश छत्तीसगढ़ के कुल क्षेत्रफल का लगभग 4.59% है। क्षेत्रफल की दृष्टि से 6208 वर्ग किलोमीटर है ।यह प्राकृतिक प्रदेश पर्यटन की दृष्टि से छत्तीसगढ़ राज्य के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है छत्तीसगढ़ का शिमला कहां जाने वाला मैनपाट किसी प्राकृतिक प्रदेश में शामिल है।

इस विडियो की मदद से टॉपिक को समझें :-


इस प्राकृतिक प्रदेश की विशेषताएं-

  • भूगर्भिक बनावट:- जसपुर सामरी पाठ प्रदेश की भूगर्भिक बनावट दक्कन ट्रैप है। दक्कन ट्रैप चट्टान या शैैैल वहां पर पाई जाती है जहां पर ज्वालामुखी उद्गार हुआ हो ।यह पठार ज्वालामुखी उद्गार के कारण बना है।
  • ढाल :- जसपुर शामली पार्ट प्रदेश की ढाल दक्षिण पूर्व है।
  • अपवाह तंत्र :-पाठ प्रदेश से निकलने वाली प्रमुख नदियां ईब, मांड कन्हार शंख हैं। इनमें से ईब और मांड महानदी में मिल जाती है ।शंख नदी ब्राह्मणी नदी में मिल जाती है जोकि महानदी की सहायक नदी है ।अतः यह कहा जा सकता है की पाठ प्रदेश मुख्य रूप से महानदी अपवाह तंत्र में शामिल है कन्हार नदी सोन नदी की सहायक नदी है।
  • प्रमुख मिट्टियां:- इस पाठ प्रदेश में मुख्यतः लाल पीली मिट्टी पाई जाती है ।इसके अलावा लेटराइट मिट्टी भी कुछ भागों में मिलती हैं ।लेटराइट मिट्टी की यह विशेषता है कि इसमें बागानी की खेती बहुत अच्छे से होता है ,इसी कारण चाय ,लीची ,नाशपाती बहुतायत रूप से खेती की जाती है ।पूरे छत्तीसगढ़ में जशपुर जिला चाय उत्पादन में प्रथम स्थान पर है।
  • प्रमुख खनिज:-  बॉक्साइट अभ्रक और सोना प्रमुख खनिज है ।जशपुर का पांड्रापाठ ,सरगुजा का मैनपाट ,   बलरामपुर का कुसमी सामरी पाठ बॉक्साइट लिए जाना जाता है ।  जशपुर जिले के ईब , मैनी और सोनाजोरी नदी में सोना मिलता है।
  • प्राकृतिक वनस्पति:- मुख्यता उष्ण आर्द्र कटिबंधीय वनस्पति पाई जाती है  साल सागौन और शीशम जैसे वृक्ष बहुतायत रूप से  मिलते हैं।

प्रमुख पाट :-

👉 जशपुर जिला- जशपुर पाट , पंड्रापाट
👉सरगुजा जिला- मैनपाट, जारंग पाठ
👉 बलरामपुर जिला - सामरी पाट,जमीर पाट,लहसुन पाट

विशेष :-

👉जशपुर का पाट, क्षेत्रफल की दृष्टि से छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा पाट ।
👉सामरी पाट- छत्तीसगढ़ का सबसे ऊंचा पाट है जिसमें छत्तीसगढ़ की सबसे ऊंची चोटी गौरलेटा 1225 मीटर स्थित है।
👉 मैनपाट को जिसे छत्तीसगढ़ का शिमला कहा जाता है यहां पर 1962 में तिब्बतियों को बसाया गया था।

अगला पेज >>

<<पिछला पेज

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
To Top