कैरियर || रेडियो जॉकी (RJ) कैसे बनें ??

0

आप सभी ने रेडियो पर कार्यक्रम सुना होगा जिसमें एक व्यक्ति कार्यक्रम का संचालन करता है उसे ही आरजे कहते हैं वर्तमान में आरजे ना केवल कार्यक्रम का संचालन करता है बल्कि वह आपको हंसाता है, कहानी सुनाता है, नई नई जानकारी बताता है।


यदि आप की आवाज मधुर ,भाषा में अच्छी पकड़, थोड़े से मजाकिया प्रवृत्ति के और रचनात्मक प्रवृत्ति अर्थात नई नई चीजों की जानकारी या सीखने की प्रवृत्ति रखते हैं तो आप रेडियो जॉकी बन सकते हैं।



योग्यता 

रेडियो जॉकी बनने के लिए आप डिप्लोमा या डिग्री कोर्स कर सकते हैं इसके लिए कम से कम 12वीं पास होना चाहिए


कोर्स का नाम

  • डिप्लोमा इन रेडियो प्रोग्रामिंग वाह ब्रॉडकास्ट मैनेजमेंट
  • डिप्लोमा इन रेडियो प्रोडक्शन एंड रेडियो जॉकी
  • पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन रेडियो एंड ब्रॉडकास्ट मैनेजमेंट
  • सर्टिफिकेट कोर्स इन रेडियो जॉकी


यह कोर्स आप निम्न संस्थान से कर सकते हैं

1. Indian institute of mass communication delhi
web - http://iimc.nic.in

2.indian institute of journalism & new media
Web - https://www.iijnm.org

जल्दी ही रांची यूनिवर्सिटी में रेडियो जॉकी के कोर्स प्रारम्भ होने वाला है, आप यहाँ से से भी आरजे का कोर्स कर सकते है ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
To Top