प्रेरणा : शिक्षक,बैंक, रेलवे और राज्य सेवा परीक्षा में असफल होने के बाद कैसे बने आईपीएस

0

राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के एक छोटे से गांव में जन्मे आदित्य जी ने शिक्षक,बैंक,रेलवे राज्य सेवा जैसी परीक्षाओं में असफल होने के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और देश की सबसे बड़ी परीक्षा आईपीएस की परीक्षा देकर 630 वां रैंक हासिल किया । वर्तमान में वे एएसपी के पद पर कार्यरत है ।


यह सफलता उन्हें कई परीक्षा शिक्षक , बैंकिंग , राज्य सेवा परीक्षा में असफलता के बाद मिली । इन परीक्षाओं की असफलता से घबड़ाये नहीं बल्कि वे तैयारी में डंटे रहे । 
उनके कई मित्र और रिश्तेदार यह कहने लगे थे की बड़ी एग्जाम की तैयारी छोड़कर छोटे एग्जाम की तैयारी उन्हें करना चाहिए किन्तु उन्होंने इन नकारात्मक बातों से दूरियां बना ली और तैयारी करते रहे ।
उनका कहना है कि अंग्रेजी में कमजोर होना ,आपकी सफलता में कोई आड़े नहीं आने वाला । हिंदी माध्यम से भी आप बड़े पद पर चयनित हो सकते है ।
मैंने कई बार  लोगों से बात करते सुना है कि  क्लर्क की परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर पा रहा तो क्या कलेक्टर की परीक्षा निकाल पायेगा । यदि आप भी ऐसा सोचते है तो ये धारणा अपने मन से निकाल दें । आप आदित्य जी से प्रेरणा ले सकते है जो कई छोटी बड़ी एग्जाम में असफल होने के बाद भी आईपीएस की परीक्षा निकाला ।

मेरी छोटी सी सलाह यही है आप लक्ष्य बड़ा रखिये । आईएसएस , आईपीएस हो या स्टेट पीएससी जैसे परीक्षाओं से डरें मत बल्कि एक बार इन परीक्षाओं की तैयारी करके देखें । ऐसे कई आईएसएस हुए है ,जो क्लर्क जैसे परीक्षाओं में कई बार असफल हुए है किन्तु उन्होंने आईएएस की परीक्षा निकाल ली।


स्रोत :- दैनिक भास्कर

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
To Top