पूर्वी बघेलखंड का पठार या सरगुजा बेसिन
यह प्राकृतिक प्रदेश छत्तीसगढ़ के उत्तरी भाग में फैला हुआ है जिसका क्षेत्रफल 21803 वर्ग किलोमीटर है ,जो छत्तीसगढ़ के कुल क्षेत्रफल का लगभग 16% है। इस प्राकृतिक प्रदेश में कोरिया ,सरगुजा ,सूरजपुर, बलरामपुर जिले शामिल होते हैं ।सर
गुजा और बलरामपुर का पठारी भाग जशपुर सामरी पाट में और जो मैदानी भाग है उसे सरगुजा बेसिन में शामिल किया जाता है।
![]() |
पूर्वी बघेलखंड का पठार |