भारत का संविधान : संवैधानिक विकास

0
Indian constitution 


1784 का पिट्स इंडिया एक्ट :- 

पृष्टभूमि :- रेगुलेटिंग एक्ट 1773 के कमियों को पूरा करने के लिए यह एक्ट लाया गया था जिसमें से प्रमुख गवर्नर जनरल का ब्रिटिश संसद और उसकी परिषद् पर नियंत्रण ना होना था ।
इस एक्ट के  प्रमुख प्रावधान - 
  • गवर्नर जनरल के परिषद् की सदस्यों की संख्या 3 कर दी गई ।वह अपनी परिषद् के निर्णय की अवहेलना नहीं कर सकता था । 
  • कंपनी के राजनीतिक मामलों के लिए बोर्ड ऑफ़ कण्ट्रोल की स्थापना की गई । इस बोर्ड के सभी सदस्यों की नियुक्ति ब्रिटिश संसद के द्वारा की जाती थी ।
  • कंपनी की व्यापारिक मामलों के लिए बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की स्थापना की गयी ।
  • गवर्नर जनरल बोर्ड की अनुमति के बिना किसी से युद्ध या संधि नही कर सकता था ।
महत्व :- 
इस एक्ट के तहत पहली बार राजनीतिक और व्यापारिक मामलों को अलग किया गया । गवर्नर जनरल के के शक्तियों पर नियंत्रण किया गया ।

1786 का पिट्स इंडिया एक्ट :- 

  • इस एक्ट के तहत गवर्नर जनरल को अपने परिषद् का निर्णय न मानने का अधिकार मिला । 

1793 का चार्टर एक्ट :-

  • इस एक्ट के तहत कंपनी का भारत में व्यापार 20 वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया ।

1813 का चार्टर एक्ट :- 

  • इस एक्ट के तहत कंपनी का भारत पर व्यापार एकाधिकार समाप्त किया गया किन्तु चीन के लिए जारी रखा गया ।
  • कंपनी के लाभांश में से वार्षिक 1 लाख रूपया भारतीयों के शिक्षा ,साहित्य और विज्ञानं के क्षेत्र में विकास हेतु खर्च करने का प्रावधान किया गया ।

1833  चार्टर एक्ट :- 

  • इस एक्ट के तहत बंगाल के गवर्नर जनरल को भारत का गवर्नर जनरल बना दिया गया ।
  • एक विधि कमीशन की स्थापना की गयी जिसके तहत भारतीय कानूनों को साहितंबद्ध किया गया ।

1853 का चार्टर एक्ट :-

  • एक्ट के तहत कंपनी को बोर्ड , सचिव और उनके अधिकारियों के वेतन का खर्च वहन करने का प्रावधान।

[1] किस एक्ट के तहत गवर्नर  जनरल को अपने परिषद् का निर्णय रद्द करने का अधिकार मिला :-
A. 1784 पिट्स इंडिया एक्ट 
B. 1793 के चार्टर एक्ट 
C. 1786 के पिट्स इंडिया एक्ट 
D. इनमें से कोई नही
[2] 1784 के पिट्स इंडिया एक्ट के बारे में सही नहीं है -
A. राजनीतिक एवं व्यापारिक मामलों का कार्य विभाजन।
B. बोर्ड ऑफ डायरेक्टर का कार्य कंपनी के राजनितिक मामलों को देखना था ।
C. बोर्ड ऑफ डायरेक्टर का कार्य कंपनी के व्यापारिक मामलों को देखना था ।
D. सभी ।
[3] किस एक्ट के तहत कंपनी का भारत पर व्यापार एकाधिकार खत्म किया गया :-
A. 1853  का चार्टर एक्ट
B. 1798 का चार्टर एक्ट
C. 1813 का चार्टर एक्ट
D. इनमे से कोई नहीं
[4] किस एक्ट के तहत विधि कॉमिशन की स्थापना का प्रावधान था -
A. 1853 का चार्टर एक्ट
B. 1833 का चार्टर एक्ट
C. 1813 का चार्टर एक्ट
D. इनमें से कोई नहीं
[5] 1813 के चार्टर एक्ट के तहत किये गए प्रावधान में सही कथन नहीं है -
A. इस एक्ट के तहत भारतीयों के शिक्षा , साहित्य एवं विज्ञानं में कुछ राशि व्यय करने का प्रावधान था ।
B. बोर्ड के सदस्यों एवं अधिकारियों के वेतन का भार कंपनी वहन करने का प्रावधान ।
C. कंपनी का भारत पर व्यापारिक एकाधिकार की समाप्ति ।
D. उपर्युक्त सभी


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
To Top