भारतीय अर्थव्यवस्था : अर्थव्यवस्था का वर्गीकरण

0
Indian economy
हमने पूंजीवादी अर्थव्यवस्था के बारे में समझ लिया था , आज समाजवादी एवं मिश्रित अर्थव्यवस्था के बारे में समझेगें :-

समाजवादी अर्थव्यवस्था :-

ऐसी अर्थव्यवस्था जिसमे बाजार पर राज्य का होता है। वस्तुओं और सेवाओं के उत्पादन , वितरण और मूल्य निर्धारण की समस्त शक्ति सरकार के पास होती है । इसकी प्रमुख विशेताएँ निम्न है -

  • इस अर्थव्यवस्था का प्रमुख उद्देश्य लाभ कमाना नहीं होता है , इसलिए इस अर्थव्यवस्था को लोक कल्याणकारी अर्थव्यवस्था कहा जाता है  ।
  • देश के सभी क्षेत्रों में समान विकास होता है । 
  • आर्थिक असमानता काम होता है ।
  • किसी वस्तु का मूल्य अत्यधिक नहीं बढ़ता ।

आलोचना :-

  • इसका प्रमुख उद्देश्य लोक कल्याण है , जिसके कारण  यह घाटे की अर्थव्यवस्था कहा जाता है ।
  • बाजार में प्रतिस्पर्धा  कम होता है जिसके कारण वस्तुओं और सेवाओं की निम्न गुणवत्ता होता है ।
  • उपभोक्ता के पास वस्तुओं  और सेवाओं का ज्यादा विकल्प नहीं होता है ।

मिश्रित अर्थव्यवस्था - 

ऐसी अर्थव्यवस्था में बाजार पर नियंत्रण निजी एवं सरकारी दोनों होता है । भारत की अर्थव्यवस्था एक मिश्रित अर्थव्यवस्था है । इसे कल्याणकारी अर्थव्यवस्था कहा जाता है जिसमें निजी उद्यमी वस्तुओं और सेवाओं का उत्पादन करते है किंतु सरकार वस्तुओं एवं सेवाओं के वितरण और मूल्य पर नियंत्रण रखती है ।

  • निजी एवं सरकारी का स्वामित्व
  • कल्याणकारी अर्थव्यवस्था 
  • प्रशासित मूल्य पद्धति
  • आर्थिक असमानता कम किया जा सकता है ।
  • विभिन्न क्षेत्र में विकास समान रूप से करने का उद्देश्य होता      है  ।

आलोचना :-

  • सरकारी हस्तक्षेप के कारण बाजार तेज गति के साथ वृद्धि नहीं करती है ।
  • राजनेताओं के दखल के कारण भ्रष्टाचार में वृद्धि होती है ।

अभ्यास के प्रश्न :-

1. भारत की अर्थव्यवस्था है -
A. पूंजीवादी
B. समाजवादी
C. मिश्रित
D. उपर्युक्त सभी 
2. मिश्रित अर्थव्यवस्था में स्वामित्व होता है -
A. निजी
B. सरकारी
C. निजी एवं सरकारी 
D. इनमें से कोई नहीं
3. इनमे से किसे मुक्त अर्थव्यवस्था कहा जाता है - 
A. समाजवादी अर्थव्यवस्था
B. पूंजीवादी अर्थव्यवस्था
C. मिश्रित अर्थव्यवस्था
D. इनमें से कोई नहीं
4. इनमें से किस अर्थव्यवस्था में वस्तुओं एवं सेवाओं पर सरकार का नियंत्रण होता है -
A. पूंजीवादी 
B. समाजवादी
C. मिश्रित
D. समाजवादी एवं मिश्रित दोनों में
5. जिस अर्थव्यवस्था में वस्तुओं एवं सेवाओं के उत्पादन व् वितरण पर सरकारी नियंत्रण होता है , उसे कहा जाता है -

A. समाजवादी अर्थव्यवस्था
B. पूंजीवादी अर्थव्यवस्था
C. मिश्रित अर्थव्यवस्था
D. इनमें से कोई नहीं

उत्तर :-

1. C 2. C 3. B 4. D 5. A

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
To Top