सामान्य गणित || घातांक

0

घातांक

घात - जब आप किसी संख्या को उसी संख्या से जितनी बार गुणा करते है , वह उस संख्या का घात होता है ।
उदहारण के तौर पर 3 को 5 बार गुणा 3×3×3×3×3 लिखा जाता है । इसे इस तरह से लिखा जा सकता है 35 जहाँ 3 आधार और 5 घात कहलाता है ।

घातांक के नियम :-

1. यदि गुणा रूप में आधार समान हो , तो घातों को जोड़ा जाता है ।
अर्थात - (a)m+(a)n=(a)m+n
उदहारण :- (3)7×(3)6=(3)13

2.यदि भाग रूप में आधार समान हो तो घातों को घटाया जाता है ।
अर्थात - (a)an=(a)m-n
उदाहरण -415÷49=46

3. यदि घात के ऊपर घात हो तो घातों का गुणा किया जाता है ।
अर्थात - (a)mnp=(a)m×n×p
उदाहरण - (11)234=(11)24

4. यदि किसी संख्या का घात 0 हो तो उसका मान 1 होता है। अर्थात - (a)0=1


घातांक के टॉपिक को समझने के लिए यह वीडियो देख लेवें :


अन्य लिंक :-

घातांक से संबंधित अभ्यास प्रश्न देखें
मेरे यूट्यूब चैनल पर जाएँ
सामान्य गणित के मुख्य पेज में जाएँ

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
To Top