हाल ही में जर्मनवाच(जर्मनी की एक संस्था) के द्वारा वैश्विक जलवायु जोखिम सूचकांक 2021 रिपोर्ट जारी किया गया जिसमें भारत का स्थान 7 वां है ।इस प्रकार भारत दुनिया के शीर्ष 10 देशों में शामिल है , जो जलवायु परिवर्तन होने के कारण मौसमी घटनाओं (बाढ़,सूखा,भूस्खलन )से सर्वाधिक प्रभावित है ।
जशपुर जिले के चिकित्सा विभाग में बम्पर भर्ती ,क्या आपने आवेदन किया ।
वैश्विक जलवायु जोखिम सूचकांक विभिन्न देशों या क्षेत्र पर मौसमी घटनाओं जैसे बाढ़, सूखा एवं उष्ण विकिरणों का मानवीय जीवन को किस प्रकार प्रभावित कर रही है और उससे कितना जन धन की हानि हो रही है , इसका विश्लेषण कर रिपोर्ट जारी करती है ।
जन 2021 में जारी किया गए रिपोर्ट वर्ष 2019 एवं 2000 से 2019 तक आंकड़ों के आधार पर जारी किया गया है ।
वर्ष 2019 के आंकड़ों के आधार पर शीर्ष 3 देश - Mozambique, Zimbabwe & Bahamas
वर्ष 2000 से 2019 के आंकड़ों के आधार पर शीर्ष 3 देश -Puerto Rico, Myanmar & Haiti
इस रिपोर्ट के बारे में और अधिक पढ़ें - https://germanwatch.org/en/19777