प्रश्नों के उत्तर पेज के अंत में दिया गया है -
1. युएसए की संस्था आम आइ टी ने 2016 में प्रिंट की नेगी तकनीक विकसित की है , जिसे कहते है -
(A) 4D प्रिटिंग
(B) 3D प्रिंटिंग
(C) वेब प्रिंटिंग
(D) इनमे से कोई नही
2. एम एस एक्सेल सॉफ्टवेर के सेल में में फार्मूला लिखने हेतु ...........चिन्ह का उपयोग किया जाता है -
(A) #
(B) &
(C) =
(D) @
3. एक फार्मूला जिसमें आपेक्षित रूप से स्थायी डाटा रहता है -
(A) रैंडम फाइल
(B) ट्रांजेक्सन फाइल
(C) मास्टर फाइल
(D) सेकुन्तिअल फाइल
4. एनीमेशन क्या है -
(A) चित्र बनाना
(B) स्थिर चित्रों को गति देना
(C) प्रिंट निकालना
(D) ग्राफ में चित्रों को बदलना
5. 1986 में विकसित किया गया कंप्यूटर वायरस की स्टोरेज मीडिया के बूट सेक्टर प्रभावित करता है जिसे MSDOS FAT system format किया गया है -
(A) AIDS
(B) ब्रेन
(C) फ्राइडे
(D) सोबिंग
6. वेबसाइट निर्माण हेतु फ्री ओपन सोर्स सॉफ्टवेर है -
(A) PHP
(B) C#
(C) Coffeecup
(D) Python
7. किस डिवाइस में डाटा स्टोर करने के बाद उसमे परिवर्तन नही कर सकते -
(A) फ्लॉपी डिस्क
(B) हार्ड डिस्क
(C) सीडी रोम
(D) टेप ड्राइव
8. XD पिक्चर कार्ड डिजिटल कैमरा के लिए मेमोरी कार्ड है .XD का तात्पर्य है -
(A) एक्स डिजिटल
(B) एक्सट्रीम डिजिटल
(C) एक्स्ट्रा डिजिटल
(D) इनमे से कोई नही
9. ................में फ्रीक्वेंसी स्पेक्ट्रम को छोटे छोटे स्पेक्ट्र में विभाजित किया जाता है और प्रतियेक उपभोक्ता में बाँट दिया जाता है -
(A) TDMA
(B) CDMA
(C) FDMA
(D) FGMA
10. इन्टरनेट में आइ.पी. एड्रेस को कहते है -
(A) इन्टरनेट पॉइंट
(B) इन्टरनेट प्रोवाइडर
(C) इन्टरनेट प्रोसीजर
(D) इन्टरनेट प्रोटोकॉल
11. एक POS मशीन हेतु निम्न में से क्या सही है -
(A) कैशलेस लेनदेन
(B) पॉइंट ऑफ़ सेल
(C) डिजिटल पेमेंट
(D) उपरोक्त सभी
12. यह एक एंटी वायरस सॉफ्टवेर नहीं है -
(A) क्विक हील
(B) कस्पेर स्काई
(C) नॉर्टन
(D) पाइथन
13. निम्न में से कौन सा सॉफ्टवेर एक फ्री ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेर है -
(A) ज़ेनिक्स
(B) विंडोज 7
(C) यूनिक्स
(D) उबन्तु
14. निम्न में से कौनसा प्रोग्राम एक सर्च इंजन नही है -
(A) ओपेरा
(B) बिंग
(C) गूगल
(D) याहू
15. निम्न में से कौन से प्रिंटर से प्रिंट प्राप्त करने के हेतु फोटोकॉपी तकनीक का उपयोग किया जाता है -
(A) इंकजेट प्रिंटर
(B) लेज़र प्रिंटर
(C) थर्मल
(D) डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर
16. गणितीय प्रस्तुतीकरण से ध्वनि उत्पन्न करने वाला हार्डवेयर कौनसा है -
(A) साउंड सिंथेसाइज़र
(B) STAMPERS
(C) स्पीकर्स
(D) सेट टॉप बॉक्स
17. एम एस वर्ड सॉफ्टवेर में कितने प्रकार के पेज ओरिएंटेशन उपलब्ध है -
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) पञ्च
18. ब्राउज़िंग वेबसाइट के लिए किस प्रोटोकॉल का उपयोग किया जाता है -
(A) टी.सी.पी.
(B) एच.टी.टी.पी.
(C) ऍफ़.टी.पी.
(D) टी.ऍफ़.टी.पी.
19. थर्मल प्रिंटर में उपयोग होता है -
(A) रिबन
(B) इंक
(C) पाउडर
(D) इनमे से कोई नहीं
20. 1 TB = ...........
(A) 1024x1024 bytes
(B) 1024x1024x1024 bytes
(C) 1024x1024x1024x1024 bytes
(D) 1024x1024x1024x1024 bytes
उत्तर : -
1. (B) 3D प्रिंटिंग
2. (C) =
3. (C) - मास्टर फाइल
4. (B) स्थिर चित्र को गति देना
5. (B) ब्रेन
6. (A) PHP
7. (C) सीडी रोम
8. (B) एक्सट्रीम डिजिटल
9. (C) FDMA
10. (D) इन्टरनेट प्रोटोकॉल
11. (D) उपरोक्त सभी
12. (D) पाइथन
13. (D) उबन्तु
14. (A) ओपेरा
15. (B) लेज़र प्रिंटर
16. (A) साउंड सिंथेसाइज़र
17. (B) दो
18. (B) एच.टी.टी.पी.
19. (A) रिबन
20. (C) 1024x1024x1024x1024 bytes
नोट्स :-
3D प्रिंटिंग - एक ऐसी तकनीक है जिसमे त्रिविमीय ऑब्जेक्ट तयार किया जाता है .सबसे पहले इस डिजिटल स्वरुप दिया जाता है इसके पश्चात प्रिंटर की मदद से भौतिक रूप से प्राप्त किया जाता है .
एम एस एक्सेल - एक सॉफ्टवेर है ,जो एमएस ऑफिस पैकेज में शामिल है .इसे स्प्रेडशीट कहा जाता है . एक स्प्रेडशीट सॉफ्टवेर कॉलम एवं रो से बना रहता है .कॉलम एवं रो से बनी आयताकार बॉक्स को सेल कहा जाता है .किसी भी सेल में फार्मूला बराबर = चिन्ह के साथ दिया जाता है .
ऑफिस सुइट या ऑफिस पैकेज - किसी ऑफिस के सामान्य कार्यों को करने के लिए सॉफ्टवेर का ग्रुप तयार किया गया है जिसे ऑफिस सूट या ऑफिस पैकेज कहा जाता है . एमएस ऑफिtस सबसे ज्यादा लोकप्रिय ऑफिस पैकेज है जिसे माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने बनाया है .
ऑफिस पैकेज के अन्य उदहारण - liberoffice,G suite, ms office 365, wps office ,Openoffice
कंप्यूटर वायरस - एक प्रकार का प्रोग्राम होता है , जिसे सिस्टम को नुकसान पहुचने के उदेश्य से बनाया गया होता है . C BRAIN दुनिया का पहला कंप्यूटर वायरस माना जाता है , जो विश्व भर में फैला था .जिसे पाकिस्तानी दो भाई बासित एवं अमजद ने सन १९८६ में बनाया था .
अन्य कंप्यूटर वायरस -
- मैकिनटोश पीस वायरस - 1988 में
- माइकल एंजेलो - 6 मार्च को एक्टिव होता था .
- डिस्क वॉशर
एंटी वायरस सॉफ्टवेर - ऐसे सॉफ्टवेर जो कंप्यूटर वायरस को डिटेक्ट करते है और सिस्टम को वायरस से बचाते है उसे एंटी वायरस सॉफ्टवेर कहा जाता है .
कुछ पोपुलर एंटी वायरस सॉफ्टवेर -
- NORTON
- KASPERSKY
- BITDEFENDER
- MCAFEE
- AVAST
सी डी रोम - यह एक ऑप्टिकल डिस्क है ,जिसका पूरा नाम COMPACT DISK READ ONLY MEMORY है .इसे केवल एक बार उपयोग में लाया जा सकता है .बार बार राइट नही किया जा सकता है .इसकी क्षमता सामान्यतः 700 एम बी होता है .
अन्य ऑप्टिकल डिस्क के उदहारण - DVD,BLUE RAY DISK,HVD .