computer gk II operating system II part- 2

0

 पटवारी /हॉस्टल वार्डन /राजस्व निरीक्षक एवं छग व्यापम के कंप्यूटर भाग की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण नोट्स 


डॉस (DOS)

  • माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने इसे बनाया है .
  • इसका पूरा नाम डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम है .
  • यह एक सिंगल यूजर एवं सिंगल टास्किंग ऑपरेटिंग सिस्टम है .
  • यह एक कमांड लाइन ऑपरेटिंग सिस्टम है .
  • इसका पहला वर्जन 1981 में लांच किया गया था .
  • यह 16 बिट प्रोसेसर के सपोर्ट करने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम था .
विंडोज(windows)
  • इसे भी माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने डेवेलोप किया है .
  • यह एक ग्राफिकल यूजर इंटरफ़ेस वाला ऑपरेटिंग सिस्टम है .
  • यह सिंगल यूजर एवं मल्टी यूजर दोनों में उपलब्ध है .
  • यह एक मल्टीटास्किंग ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेर है .
  • windows का पहला वर्जन 1985 में रिलीज़ किया गया है .
  • यह 32 एवं 64 बिट प्रोसेसर सपोर्ट करने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम है .
windows के प्रमुख वर्जन -

windows के वर्जन  रिलीज़ वर्ष 
windows 95 यह 32 बिट वाला ऑपरेटिंग सिस्टम था .इसे 1995 में रिलीज़ किया गया था .इसमें सीधे इन्टरनेट चलाने की सुविधा नही थी .
windows 98 रिलीज़ वर्ष 1998, 32 बिट वाला ओएस 
windows 2000 और ME रिलीज़ वर्ष 2000,32 बिट वाला ओएस 
windows XP इस ऑपरेटिंग सिस्टम के दो संस्करण रिलीज़ किये गए थे -1. windows XP HOME 2001 में 2. windows XP प्रोफेशनल वर्ष 2005 .यह 32 एवं 64 बिट दोनों में उपलब्ध था .
windows VISTA रिलीज़ वर्ष 2007 
windows 7  रिलीज़ वर्ष 2009.इसके 6संस्करण रिलीज़ किये गए थे - 1.STARTER2. HOME BASIC 3.HOME PREMIUM4.PROFESSIONAL5.ENTERPRISES6.ULTIMATE
windows 8  रिलीज़ वर्ष 2012
windows 10 रिलीज़ वर्ष 2015 इसके संस्करण HOME और PRO.

लिनक्स(linux )
  • इस ऑपरेटिंग सिस्टम को  Linus Torvalds ने डेवेलोप किया था .
  • यह एक ओपन सोर्स(NON PROPRIETARY) ऑपरेटिंग सिस्टम है .
  • यह एक मल्टी यूजर एवं मल्टी टास्किंग ऑपरेटिंग सिस्टम है .
मैक(MAC)
  • इसका अधिकारिक नाम मैकिनटोश ऑपरेटिंग सिस्टम है .
  • इसे एप्पल कंपनी ने डेवेलोप किया है .
  • यह सिंगल यूजर एवं मल्टीटास्किंग ऑपरेटिंग सिस्टम है .
  • यह एक ग्राफिकल यूजर इंटरफ़ेस ऑपरेटिंग सिस्टम है .
  • इसका पहला वर्जन 1984में लांच किया गया था .
सोलारिस (SOLARIS)
  • यह unix आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसे SUN MICROSYSTEM कंपनी ने डेवेलोप किया है .
  • इस ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग server एवं वर्कस्टेशन कंप्यूटर में किया जा सकता है .
प्रमुख मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम 

ओएस का नाम  कंपनी का नाम
ANDROID गूगल 
BADA सैमसंग 
BLACKBARRY Reasearch In Motion (RIM)

Apple iOS

एप्पल 

Harmony OS

Huawei 

Palm OS

Palm Ltd

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
To Top