पटवारी भर्ती २०१७ में पूछे गए प्रश्न -

0

 




1.1 टेराबाईट मेमोरी = 

(A) 1024 x 1024 बाइट्स 

(B) 1024 x 1024 x 1024 बाइट्स — 

(C) 1024x1024x1024 x 1024 बाइट्स - 

(D) 1024 x 1024 x 1024 x 1024 x 1024 

बाइट्स 

2.एक फाईल जिसमें आपेक्षिक रूप से स्थायी डाटा रहता है, है : 

(A) रैन्डम फाईल 

(B) ट्रांजैक्शन फाईल' 

(C) मास्टर फाईल 

(D) सिक्वेंशियल फाईल . 


3.एक POS मशीन हेतु निम्न में से क्या सही है?

(A) मुद्रारहित (कैशलेस) लेनदेन 

(B) प्वाइन्ट ऑफ सेल 

(C) डिजिटल पेमेंट (डिजिटल भुगतान) (D)उपरोक्त सभी 

निम्न में से कौन-सा प्रोग्राम एक सर्च इंजन नहीं है? 

(A) ऑपेरा 

(B) बिंग 

(C) गूगल

(D) याहू 

गणितीय प्रस्तुतीकरण से ध्वनि उत्पन्न करने वाला हार्डवेयर कौन-सा है? । 

(A) साऊंड सिंथेसाइजर • 

(B) स्टैंपर्स 

(C) स्पीकर्स 

(D) सेट टॉप बॉक्स 

एम.एस.-वर्ड सॉफ्टवेयर में कितने प्रकार के पेज 

ओरियंटेशन उपलब्ध हैं? 

(A) एक 

(B) दो • 

(C) तीन - 

(D) पाँच 

में फ्रिक्वेंसी स्पेक्ट्रम को छोटे-छोटे स्पेक्ट्रा में विभाजित किया जाता है और प्रत्येक उपयोक्ता में बांट दिया जाता है। 

(A) टी.डी.एम.ए. 

(B) सी.डी.एम.ए. 

(C) एफ.डी.एम.ए.० 

(D) एफ.जी.एम.ए. 

एनिमेशन क्या है? 

(A) चित्र बनाना 

(B) स्थिर चित्रों को गति देना है 

(C) प्रिन्ट निकालना 

(D) ग्राफ में चित्रों को बदलना 

कि स्टोरेज मिडिया के बूट-सेक्टर को प्रभावित करता है जिसे MSDOS FAT system से format किया गया है, है: 

(A) AIDS 

(B) ब्रेन 

(C) फ्राइडे 

(D) सोबिग 

10. एम.एस.-एक्सेल सॉफ्टवेयर के सेल में एक फार्मूला 

लिखने हेतु _____ चिह्न का उपयोग किया 

जाता है।

(A) # 

(B)

(C) &. 

(D)= 

11.. वेबसाइट निर्माण हेतु फ्री-ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर है 

(A) PHP

(B) C# 

(C) Coffeecup 

(D) Python 

12. ब्राउज़िंग  वेबसाइट के लिए किस प्रोटोकॉल का उपयोग किया जाता है? 

(A) टी.सी.पी. 

(B) एच.टी.टी.पी. 

(C) एफ.टी.पी. 

(D) टी.एफ.टी.पी. 


13. यह एक ऐंटी-वायरस सॉफ्टवेयर नहीं 

(A) क्विक हील 

(B) कास्परस्काई । 

(C) नार्टन 

(D) पायथॉन । 

14. XD - पिक्चर कार्ड डिजिटल केमरा के लिये 

कार्ड है। XD का क्या तात्पर्य है? 

(A) एक्स-डिजिटल 

(B) एक्सट्रीम डिजिटल। 

(C) एक्स्ट्रा डिजिटल 

(D) उपरोक्त में कोई नहीं 

15.. थर्मल प्रिंटर में उपयोग होता है : 

(A) रिबन 

(B) इंक (स्याही) 

(C) पावडर 

(D) इनमें से कोई नहीं .. 

16. इंटरनेट में आइ.पी. ऐड्रेस को कहते हैं : 

(A) इंटरनेट प्वाइन्ट . 

(B) इंटरनेट प्रोवाइडर 

(C) इंटरनेट प्रोसिज़र 

(D) इंटरनेट प्रोटोकॉल • 

17. निम्न में से कौन से प्रिंटर से प्रिंट प्राप्त रने हेतु 

फोटोकापी तकनीक का उपयोग किया जाता है? 

(A) इंकजेट प्रिंटर 

(B) लेज़र प्रिंटर 

(C) थर्मल प्रिंटर 

(D) डॉट मेट्रिक्स प्रिंटर 


18. यू.एस.ए. की संस्था एम.आइ.टी. ने 2016 में प्रिंट 

की नयी तकनीक विकसित की है, जिसे कहते हैं : 

(A) 4D प्रिंटिंग - 

(B) 3D प्रिंटिंग 

(C) वेब प्रिंटिंग 

(D) इनमें से कोई नहीं 

19. किस डिवाइस में डाटा को स्टोर करने के बाद उसमें 

परिवर्तन नहीं कर सकते व हटा नहीं सकते? 

(A) फ्लॉपी डिस्क 

(B) हार्ड डिस्क 

(C) सीडी रोम 

(D) टेप ड्राईव 

20. निम्न में से कौन-सा सॉफ्टवेयर एक फ्री-ओपन सोर्स 

ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर है?

(A) जेनिक्स 

(B) विंडोज़ 7 

(C) यूनिक्स 

(D) उबन्तु 


इन सभी प्रश्नों के उत्तर सहित व्याख्या इस विडियो में है -



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
To Top