संविधान का प्रथम बैठक 9 दिसम्बर 1946 को दिल्ली में आयोजित की गई जिसमे डॉ सचिदानंद सिन्हा को अस्थाई अध्यक्ष चुना गया था .अन्य महत्वपूर्ण तथ्य - डॉ राजेंद्र प्रसाद (स्थाई अध्यक्ष ) , डॉ भीमराव अम्बेडकर (प्रारूप समिति के अध्यक्ष ),वी एन राव (संवैधानिक सलाहकार )
2➤ इनमे से संविधान सभा के गठन के संबंध में गलत कथन छांटिए -
ⓐ संविधान सभा का गठन कैबिनेट मिशन के तहत की गई थी ⓑ संविधान सभा में सदस्यों की की कुल संख्या 389 निर्धारित की गई थी ⓒ सदस्यों का चुनाव जनता के द्वारा प्रत्यक्ष रूप से किया जाना था ⓓ संविधान सभा में देशी रियासतों के प्रतिनिधि भी शामिल थे
➤ सदस्यों का चुनाव जनता के द्वारा प्रत्यक्ष रूप से किया जाना था
संविधान सभा में ब्रिटिश भारत के सदस्यों का चुनाव प्रांतीय विधायकों के द्वारा अप्रत्यक्ष रूप से चुना गया किन्तु देशी रियासतों ने अपनी प्रतिनिधि भेजे उनका चुनाव नही हुआ .संविधान सभा में कुल सदस्यों की संख्या 389 निर्धारित की गई थी जिसमें 296 ब्रिटिश भारत एवं 93 देशी रियासतों हेतु निर्धारित किया गया था .
3➤ डॉ भीमराव अम्बेडकर इनमे से किस समिति के अध्यक्ष थे -
ⓐ संघ संविधान समिति ⓑ झंडा समिति ⓒ सञ्चालन समिति ⓓ प्रारूप समिति
➤ प्रारूप समिति
डॉ भीमराव अम्बेडकर प्रारूप समिति के अध्यक्ष बनाये गए थे . प्रारूप समिति का गठन 29 अगस्त १९४७ को संविधान सभा के द्वारा किया गया जिसके कुल 7 सदस्य थे . डॉ भीमराव अम्बेडकर ,एन गोपालस्वामी आयंगर , के एम मुंशी ,अल्लादी कृष्णा अय्यर ,सैयद मोहम्मद सादुल्लाह , बी एल मित्र (कुछ समय पश्चात एन माधव राव ), डी पी खेतान (इनकी मृत्यु के पश्चात टी टी कृष्णामचारी )
4➤ इनमे से कौन प्रारूप समिति के सदस्य नही थे -
ⓐ अल्लादी कृष्णा स्वामी अय्यर ⓑ डॉ राजेंद्र प्रसाद ⓒ एन माधव राव ⓓ के एम मुंशी
➤ डॉ राजेंद्र प्रसाद
5➤ इनमें से कौनसा संविधान निर्मात्री समिति एवं उनके अध्यक्ष सुमेलित नहीं है -
ⓐ सञ्चालन समिति - डॉ राजेंद्र प्रसाद ⓑ प्रांतीय संविधान समिति - सरदार वल्लभ भाई पटेल ⓒ संघ संविधान समिति - जवाहरलाल नेहरु ⓓ कार्य सञ्चालन समिति - जवाहरलाल नेहरु
➤ प्रांतीय संविधान समिति - सरदार वल्लभ भाई पटेल
कार्य सञ्चालन समिति के अध्यक्ष के एम मुंशी को बनाया गया था .अन्य समिति एवं उनके अध्यक्ष - जवाहर लाल नेहरु (संघ संविधान समिति व् संघ शक्ति समिति ),डॉ राजेंद्र प्रसाद (झंडा समिति , नियम समिति ),सरदार वल्लभ भाई पटेल (प्रांतीय संविधान समिति , मूल अधिकार एवं अल्पसंख्यक समिति )
6➤ 26 नवम्बर 1949 ई को संविधान बनकर तैयार इस दिन कितने सदस्यों ने हस्ताक्षर किया -
ⓐ 389 ⓑ 299 ⓒ 284 ⓓ इनमें से कोई नही
➤ 284
संविधान अंतिम रूप से 26 नवम्बर 1949 को बनकर तैयार हुआ .संविधान निर्माण में कुल 2 साल 11 माह 18 दिन लगे जिसमें कुल 395अनुच्छेद और 8 अनुसूचियां थी .
7➤ संविधान सभा की अंतिम बैठक कब हुई -
ⓐ 9 दिसम्बर 1946 ⓑ 26 नवम्बर 1949 ⓒ 26 जनवरी 1950 ⓓ 24 जनवरी 1950
➤ 24 जनवरी 1950
9 दिसम्बर 1946- संविधान सभा की प्रथम बैठक , 26 नवम्बर 1949- संविधान बनकर पूर्ण हुआ . 26 जनवरी 1950 - संविधान लागु हुआ . 24 जनवरी 1950 - संविधान सभा की अंतिम बैठक
8➤ इनमें से किन्हें संविधान सभा का स्थायी अध्यक्ष चुना गया था -
ⓐ पंडित जवाहरलाल नेहरु ⓑ डॉ भीमराव अम्बेडकर ⓒ डॉ राजेंद्र प्रसाद ⓓ इनमें से कोई नही
➤ डॉ राजेंद्र प्रसाद
9➤ मूल संविधान में कितने अनुच्छेद एवं अनुचियाँ थी -