क्विज - भारत का संविधान एवं राजव्यवस्था - संविधान सभा का गठन , निर्माण एवं समिति

0

 

संविधान सभा का गठन , निर्माण एवं समिति - 


cgvyapam exam - छग सहायक ग्रेड ३ व् डाटा एंट्री आपरेटर सयुंक्त भर्ती परीक्षा -(ADGO, SDGO) , छग राजस्व एवं आपदा विभाग -  राजस्व निरीक्षक (CG REVANUE INSPECTOR) , पटवारी परीक्षा , छग लोक शिक्षण संचनालय - व्याख्याता पंचायत , शिक्षक , सहायक शिक्षा , प्रयोग शाला सहायक , छग श्रम निरीक्षक(LABOUR INSPECTOR) परीक्षा , छग संपरीक्षक परीक्षा (AUDITOR एग्जाम ),हॉस्टल वार्डन परीक्षा  एवं छग पीएससी(CGPSC) परीक्षा हेतु महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह .

छग व्यापम के विभिन्न परीक्षाओं के सिलेबस डाउनलोड करें  - यहाँ क्लिक करें 


1➤ इनमे से किन्हें संविधान सभा के प्रथम बैठक में अस्थाई अध्यक्ष चुना गया था -

ⓐ डॉ भीमराव अम्बेडकर
ⓑ डॉ राजेंद्र प्रसाद
ⓒ डॉ सचिदानंद सिन्हा
ⓓ वी एन राव

2➤ इनमे से संविधान सभा के गठन के संबंध में गलत कथन छांटिए -

ⓐ संविधान सभा का गठन कैबिनेट मिशन के तहत की गई थी
ⓑ संविधान सभा में सदस्यों की की कुल संख्या 389 निर्धारित की गई थी
ⓒ सदस्यों का चुनाव जनता के द्वारा प्रत्यक्ष रूप से किया जाना था
ⓓ संविधान सभा में देशी रियासतों के प्रतिनिधि भी शामिल थे

3➤ डॉ भीमराव अम्बेडकर इनमे से किस समिति के अध्यक्ष थे -

ⓐ संघ संविधान समिति
ⓑ झंडा समिति
ⓒ सञ्चालन समिति
ⓓ प्रारूप समिति

4➤ इनमे से कौन प्रारूप समिति के सदस्य नही थे -

ⓐ अल्लादी कृष्णा स्वामी अय्यर
ⓑ डॉ राजेंद्र प्रसाद
ⓒ एन माधव राव
ⓓ के एम मुंशी

5➤ इनमें से कौनसा संविधान निर्मात्री समिति एवं उनके अध्यक्ष सुमेलित नहीं है -

ⓐ सञ्चालन समिति - डॉ राजेंद्र प्रसाद
ⓑ प्रांतीय संविधान समिति - सरदार वल्लभ भाई पटेल
ⓒ संघ संविधान समिति - जवाहरलाल नेहरु
ⓓ कार्य सञ्चालन समिति - जवाहरलाल नेहरु

6➤ 26 नवम्बर 1949 ई को संविधान बनकर तैयार इस दिन कितने सदस्यों ने हस्ताक्षर किया -

ⓐ 389
ⓑ 299
ⓒ 284
ⓓ इनमें से कोई नही

7➤ संविधान सभा की अंतिम बैठक कब हुई -

ⓐ 9 दिसम्बर 1946
ⓑ 26 नवम्बर 1949
ⓒ 26 जनवरी 1950
ⓓ 24 जनवरी 1950

8➤ इनमें से किन्हें संविधान सभा का स्थायी अध्यक्ष चुना गया था -

ⓐ पंडित जवाहरलाल नेहरु
ⓑ डॉ भीमराव अम्बेडकर
ⓒ डॉ राजेंद्र प्रसाद
ⓓ इनमें से कोई नही

9➤ मूल संविधान में कितने अनुच्छेद एवं अनुचियाँ थी -

ⓐ 385 अनुच्छेद व् 12 अनुसूचियां
ⓑ 395 अनुच्छेद व् 8 अनुसूचियां
ⓒ 375 अनुच्छेद व् 8 अनुसूचियां
ⓓ 395 अनुच्छेद व् 9 अनुसूचियां

10➤ इनमें से किसने संविधान का उद्देश्य प्रस्ताव लाया था -

ⓐ डॉ भीमराव अम्बेडकर
ⓑ डॉ राजेंद्र प्रसाद
ⓒ पंडित जवाहरलाल नेहरु
ⓓ इनमें में से कोई नही

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
To Top