यदि आप एक शिक्षक है तो आपका काम पढ़ाना हो सकता है और डॉक्टर है तो बीमारी का इलाज लेकिन यदि आप लोक सेवा परीक्षा में सफल होते है तो आपको हर क्षेत्र में कार्य करना का मौका मिलता है ।
कुछ लोगो का अक्सर कहना होता है मैं गरीब हूँ , मुझे अंग्रेजी नहीं आती , तैयारी के लिए अध्यनन सामग्री और मार्गदर्शन करने वाला नहीं है । इन सभी का संतोषप्रद जवाब मिल जायेगा ।
सिविल सेवा परीक्षा देश की सबसे उच्च और प्रतिष्टित परीक्षाओं में से एक है जो ना केवल अच्छी सैलरी बल्कि सामाजिक मान सम्मान भी मिलते है ।
तो आज इसी परीक्षा के बारे में जानेंगे ,आगे बढ़ने से यह वीडियो देख लेवें :-
कुछ लोगो का अक्सर कहना होता है मैं गरीब हूँ , मुझे अंग्रेजी नहीं आती , तैयारी के लिए अध्यनन सामग्री और मार्गदर्शन करने वाला नहीं है । इन सभी का संतोषप्रद जवाब मिल जायेगा ।
सिविल सेवा परीक्षा देश की सबसे उच्च और प्रतिष्टित परीक्षाओं में से एक है जो ना केवल अच्छी सैलरी बल्कि सामाजिक मान सम्मान भी मिलते है ।
तो आज इसी परीक्षा के बारे में जानेंगे ,आगे बढ़ने से यह वीडियो देख लेवें :-
यह लेख पढ़ रहे है आप www.gkhindicg.in के ब्लॉग्गिंग पेज पर जो जशपुर जिले का एकमात्र और छग का नंबर एक साइट है जो आपको प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी हेतु मार्गदर्शन करती है ।
इस साइट पर आपको Gk, career guidance,jobs,current affairs , notes, latest Notification की सुविधा है ।
इस परीक्षा की तैयारी का सही उम्र क्या है -
इस परीक्षा की हेतु न्यूनतम उम्र सीमा 21 वर्ष है अर्थात स्नातक के बाद आप यह परीक्षा दिया जा सकता है तो क्या स्नातक के बाद करें या उससे उससे पहले ₹?
मेरा मनाना है कि इस परीक्षा की तैयारी स्नातक करने के दौरान ही शुरु कर देनी चाहिए क्यूंकि उम्र के साथ साथ आपकी जिम्मेदारी भी बढ़ती जाती है , स्नातक के के बाद यदि आप प्रारंभ करते है इसके तैयारी में कम से कम 1 साल और 4- 5 बार इसकी परीक्षा देते है किन्तु सफल नहीं होते तो
तैयारी और परीक्षा के प्रयासों को कुल मिलाकर आपकी उम्र हो जायेगी लगभग 27 साल ।
यदि आप 27 साल के बाद सिविल सेवा परीक्षा छोड़कर अन्य परीक्षाओं की तैयारी करना चाहे तो ज्यादार परीक्षाओं में अयोग्य हो जाएंगे क्योंकि ज्यादातर परीक्षा की उम्र सीमा 27 होती है ।
27 साल के आते आते घर को जिम्मेदारी भी बढ़ेगी और हो सकता है आपके माता पिता शादी के लिए कहे जिससे आप पर दबाव ज्यादा रहेगा ।
मेरी सलाह यह है कि यदि आप स्नातक करते करते ही तैयारी शुरू कर दें तो स्नातक के पूरा होते तक आपकी तैयारी तगड़ी हो जायेगी । इसके बाद आप 3-4 प्रयासों के बाद असफल होते है तो अन्य विकल्प खुले रहेंगे।
इस परीक्षा के लिए कोचिंग करें या ना करें :-
सिविल सेवा की परीक्षा में सफल होना या ना होना
पूरी तरह से आपके मेहनत पर निर्भर करता है। इस परीक्षा की तैयारी के लिए यूट्यूब पर लाखों वीडियो उपलब्ध है , कई सारे वेबसाइट है जो आपको निःशुल्क अध्यनन सामग्री और मार्गदर्शन करते है ।
को ध्यान रखते हुए तैयारी शुरू करें । लेकिन तैयारी का स्तर जांचने के लिए जरुरी है कि टेस्ट सीरीज में भाग लेना जरूरी है । इससे आपके तैयारी के स्तर का पता चलेगा Bऔर साथ ही साथ आत्मविश्वास भी बढ़ेगा ।
आप यदि आरक्षित वर्ग एससी , एसटी वर्ग या आर्थिक पिछड़े वर्ग से आते है तो छग सरकार के द्वारा सिविल परीक्षा की तैयारी हेतु युवा करियर निर्माण योजना प्रारम्भ की है , जिसके अंतर्गत आप दिल्ली के कोचिंग संस्थान में निःशुल्क तयारी कर सकते है । इससे के अंतर्गत लाभ एवं प्रवेश लेने के लिए छग सरकार की वेबसाइट आदिम जाति विभाग का अवलोकन करते रहें ।
आर्थिक रूप से सक्षम है तो कोचिंग लेने में कोई दिक्कत नहीं है लेकिन यदि आपमें योग्यता और परिश्रम करने करने की क्षमता है तो उसका कोई विकल्प नहीं है ।
सिविल सेवा परीक्षा की योग्यता ,सिलेबस और परीक्षा के पैटर्न के बारे में विस्तृत से चर्चा करेंगे , मेरे अगले लेख में ।
यदि आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे लाइक और शेयर करना ना भूलें ।