कैरियर मार्गदर्शन :- सिविल सेवा परीक्षा (भाग-2)

0

आज हम सिविल सेवा परीक्षा से संबंधित शैक्षणिक योग्यता,परीक्षा योजना और पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी आपलोगों से साझा करूँगा :- 


1.सिविल सेवा परीक्षा की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता क्या है किसी भी विषय में  स्नातक या उसके समकक्ष होना चाहिए । 
2. क्या स्नातक अंतिम वर्ष के विद्यार्थी सिविल सेवा की परीक्षा दे सकते है ??
हां, जो स्नातक अंतिम वर्ष में अध्यनरत है , वे भी सिविल सेवा परीक्षा दे सकते है । 
3. सिविल सेवा परीक्षा के लिए न्यूनतम उम्र सीमा कितनी है -
न्यूनतम उम्र सीमा 21 वर्ष सभी वर्गों के लिए 
अधिकतम उम्र सीमा 32 वर्ष सामान्य वर्ग लिए , ओबीसी के लिए 3 वर्ष की छूट , एसटी और एससी के लिए 5 वर्ष की छूट 
4. सिविल सेवा की परीक्षा कितनी बार दे सकते है ??
सामान्य वर्ग 5 बार , ओबीसी 9 बार , एसटी और एससी के लिए कोई सीमा नहीं है ।
5. सिविल सेवा परीक्षा का परीक्षा शुल्क कितना होता है ??
सामान्य वर्ग एवं ओबीसी के लिए मात्र 100 रु , अन्य आरक्षित वर्ग हेतु कोई शुल्क नहीं है।
6. छग में सिविल सेवा परीक्षा हेतु परीक्षा केंद्र कहाँ होता है ??
सिविल सेवा परीक्षा हेतु प्रारंभिक परीक्षा केंद्र बिलासपुर व् रायपुर किन्तु मुख्य परीक्षा का केंद्र केवल रायपुर होता है ।

परीक्षा योजना :-

यह परीक्षा तीन चरणों में पूरा होता है - 

1. प्रारंभिक परीक्षा - यह सिविल सेवा परीक्षा की पहला चरण है , जिसमे विकल्प वाले प्रश्न पूछे जाते है । इस चरण में मुख्य रूप से दो प्रश्न पत्र होते है - 
1. सामान्य अध्यनन (General studies)-100 प्रश्न - 200 अंक
2. सामान्य योग्यता परीक्षा (CSAT)-100प्रश्न -200 अंक
समय - प्रत्येक परीक्षा के लिए 2 घण्टे 
इन दोनों पेपर में न्यूनतम 33% अंक लाना अनिवार्य है। इसके बाद पेपर 1 के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी होता है , पेपर 2 के अंक नहीं जोड़े जाते ।

प्रारंभिक परीक्षा
पेपर नाम विषय प्रश्नो की संख्या कुल अंक
सामान्य अध्ययन भारत का इतिहास, भूगोल, अर्थव्यवस्था, संविंधान, विज्ञान एवं पर्यावरण, समसमयक घटनाएं 100 200
योग्यता परीक्षा संचार एवं अंतर्व्यक्तिक कौशल, निर्णयन , समस्या समाधान तर्कशक्ति एवं अंकगणित 100 200

मुख्य परीक्षा :-

यह परीक्षा लिखित होता है । जिसमे कुल 7 पेपर होता है । भाषा से संबंधित पेपर के अंक नहीं जुड़ते , इसमें केवल 33% अंक से उत्तीर्ण होना होता है । मुख्या परीक्षा में कुल पेपर नीचे दिए गए सारणी में देखें :-

 
मुख्य परीक्षा
पेपर नाम विषय कुल अंक
भाषा-1 हिंदी 300
भाषा-2 अंग्रेजी 300
पेपर-1 निबन्ध राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय 250
पेपर-2 सामान्य अध्यन भारतीय विरासत एवं संस्कृति,इतिहास , विश्व का भूगोल 250
पेपर-3 सामान्य अध्यन प्रशासन ,संविधान एवं राजनीति,सामाजिक न्याय , अंतर्राष्ट्रीय सम्बन्ध 250
पेपर-4 सामान्य अध्यन तकनीक,आर्थिक विकास,
 जैव विविधता,समाज
 पर्यावरण, आपदा प्रबंधन

250
पेपर-5 सामान्य अध्यन नैतिक
सत्यनिष्ठा
एवं योग्यता
250
पेपर-6 वैकल्पिक विषय 250
पेपर-7 वैकल्पिक विषय 250

नोट :- भाषा 1 और भाषा 2 के अंक मुख्य परीक्षा के कुल अंक के साथ नहीं जुड़ते , इस पेपर में केवल 33% अंक लाना अनिवार्य है । 

साक्षात्कार :- 

यह इस परीक्षा का अंतिम चरण है जो 275 अंक का होता है।मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के अंकों को जोड़कर मेरिट लिस्ट तैयार होता है ।

सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कैसे करें???

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
To Top