छग पीएससी मुख्या परीक्षा नोट्स|| पेपर -4 सामान्य विज्ञान

0
Cgpsc mains exam notes

छग पीएससी मुख्य परीक्षा के पेपर 4 अन्य पेपर से उनके लिए कठिन होता है , जो विज्ञान संकाय से नही है क्यूंकि इस पेपर में विज्ञान, गणित एवं तार्किक जैसे विषय शामिल है .लेकिन आपको घबड़ाने की आवश्यकता नही है क्यूंकि " मैं हूँ ना" . इस पेपर के प्रश्न 10 वीं स्तर के होते है , यदि आप 10 वीं के विज्ञान और गणित की किताब देखें तो पेपर 4 के पुरे पाठ्यक्रम के टॉपिक मिल जायेगे .मेरा प्रयास रहेगा की आपको विज्ञान एवं गणित पेपर की तैयारी बहुत ही आसान और सरल तरीके से समझा दूँ .

आप पढ़ रहे है छग का न. 1 एवं जशपुर जिले का एकमात्र  ब्लॉग्गिंग  पेज जिसमे आपको प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी और कैरियर सम्बन्धी सलाह निःशुल्क उपलब्ध कराया जाता है .


मुख्य परीक्षा के पाठ्क्रम में आने से पहले विज्ञान से जुड़े कुछ बातों को समझ लेते है . यदि आप इन बातों को ध्यान रखें तो आपको यह टॉपिक समझने में आसानी होगी .
पदार्थ क्या है ??
जिसका एक निश्चित आकार होता है , स्थान घेरता है , जिसको आप देख , छू ओर सूंघ सकते है उसे पदार्थ कहा जाता है .
किसी पदार्थ के गुण को दो प्रकार से बाँट सकते है -
1. भौतिक गुण - यह किस पदार्थ का बाह्य गुण होता है जिसे आसानी के देखा जा सकता है जैसे उसका आकार, आयतन, द्रब्यमान , रंग, अवस्था इत्यादि .
2. रासायनिक गुण - यह किसी पदार्थ का आंतरिक गुण होता है जिसे आसानी के साथ नहीं देख सकते . इस गुण के परिवर्तन करने से  उसकी मूल संरचना ही बदल जाती है .
यदि हम किसी पदार्थ पर कोई क्रिया करते है अर्थात पदार्थ पर को ताप दें या दाब दें या उसे ठोकें या किसी अन्य पदार्थ के साथ मिला दें तो उस पदार्थ के भौतिक रासायनिक गुण में कुछ परिवर्तन होता है.

भौतिक परिवर्तन - जब पदार्थ में कोई क्रिया इस प्रकार हो की उसके केवल भौतिक गुण बदलें तो उसे भौतिक परिवर्तन कहा जाता है . जैसे दूध से दही का बनना , पानी का बर्फ में बदलना .
रासायनिक परिवर्तन - जब पदार्थ में कोई क्रिया इस प्रकार से हो की उसके भौतिक गुण के साथ रासायनिक गुण भी बदल जाएँ . तो उसे रासायनिक परिवर्तन कहा जाता है .
जैसे पानी का बनना . जब हाइड्रोजन और ऑक्सीजन जो की गैस है , इन दोनों गैस से पानी बनता है जो की एक द्रव है . पानी के भौतिक एवं रासायनिक गुण जिससे वह मिलकर बना है उससे बिलकुल बदल जाता है .
रासायनिक अभिक्रिया क्या है ??
जब दो या दो से अधिक पदार्थ या तत्व को आपस में क्रिया करने पर उसके भौतिक और रासायनिक गुण में कुछ परिवर्तन होता है तो इस घटना को रासायनिक अभिक्रिया कहा जाता है .


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
To Top