भारत चीन सीमा विवाद
यदि भारत और चीन के बीच सीमा की बात करें तो बांग्लादेश देश के बाद सर्वाधिक चीन के साथ लगा हुआ है जो भारत के पूर्वी सीमा और उत्तरी सीमा बनाती है ।
भारत के राज्य अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम,उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश,और केंद्र शासित प्रदेश लदाख से चीन की सीमा लगती है । भारत और चीन के बीच सीमा पूर्णतः प्राकृतिक है जिसके कारण सीमा निर्धारण में कठिनाई होती है और विवाद की स्थिति उत्पन्न होती है । लेकिन मुख्यतः यदि देखा जाये तो चीन के दोहरा रवैया के कारण भारत और चीन के बीच यह विवाद सुलझ नहीं पाया है ।
भारत और चीन के बीच सीमा विवाद
- मैकमोहन रेखा - इस सीमा रेखा का निर्धारण 1914 में किया गया था । जो भारत के अरुणाचल प्रदेश और चीन के बीच सीमा रेखा बनाती है । यह सीमा सर हेनरी मैकमोहन के द्वारा तिब्बत और चीन के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सीमा रेखा का निर्धारण किया गया था ।
विवाद :- चीन अब मैकमोहन रेखा को सीमा रेखा मानने से इंकार करता है। वह अरुणाचल प्रदेश को तिब्बत का हिस्सा मानते हुए उस पर चीन के अधिकार का दावा करता है ।
- लाइन एक्चुअल कण्ट्रोल (LAC) - 1962 के भारत और चीन के युद्ध के बाद यह सीमा रेखा निर्धारित की गई थी किन्तु चीन कई बार इस सीमा रेखा का उल्लंघन करते हुए भारतीय क्षेत्र के अंदर प्रवेश कर जाता है ।
1962 ये युद्ध के बाद चीन ने भारत का कुछ क्षेत्र अपने कब्जे में ले लिया है , जिसे अक्साई चीन कहा जाता है जो की भारत का ही हिस्सा है ।
गलवान घाटी :- हाल ही में भारत और चीन के सैनिकों में गलवान घाटी पर हिंसक झड़पें हुईं है , तब से यह चर्चा में है । अक्साई चीन के काराकोरम पहाड़ी से गलवान नदी निकलती है , जो श्योक नदी में जाकर मिलती है । इसके आसपास के इलाके को गलवान घाटी कहा जाता है ।
भारत एलएसी के समान्तर के लेह से दौलत बेकओल्डी सीमावर्ती रोड़ बना रही है , जिसे डीएसडीबीओ रोड़ कहा जाता है किन्तु चीन इन सीमावर्ती इलाकों में किसी भी प्रकार के निर्माण का विरोध करते रहे है जिसके कारण वर्तमान में ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गई है ।
गलवान घाटी :- हाल ही में भारत और चीन के सैनिकों में गलवान घाटी पर हिंसक झड़पें हुईं है , तब से यह चर्चा में है । अक्साई चीन के काराकोरम पहाड़ी से गलवान नदी निकलती है , जो श्योक नदी में जाकर मिलती है । इसके आसपास के इलाके को गलवान घाटी कहा जाता है ।
भारत एलएसी के समान्तर के लेह से दौलत बेकओल्डी सीमावर्ती रोड़ बना रही है , जिसे डीएसडीबीओ रोड़ कहा जाता है किन्तु चीन इन सीमावर्ती इलाकों में किसी भी प्रकार के निर्माण का विरोध करते रहे है जिसके कारण वर्तमान में ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गई है ।
परीक्षा की दृष्टि से याद रखने वाली प्रमुख तथ्य :-
- भारत की सीमा बांग्लादेश के बाद सर्वाधिक चीन से है ।
- भारत के राज्य अरुणाचल प्रदेश,सिक्किम,उत्तराखं,हिमाचल प्रदेश एवं केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख की सीमा चीन को स्पर्श करती है ।
- भारत की चीन के साथ पूर्वी सीमा मैकमोहन रेखा है , जो अरुणाचल प्रदेश में है । इसका प्रारंभ भूटान की सीमा से लेकर म्यांम्मर की सीमा तक है ।
- भारत और चीन के बीच उत्तरी सीमा लाइन ऑफ़ एक्चुअल कण्ट्रोल है जो लद्दाख , हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड तक है । य