सामान्य गणित || संख्या प्रणाली || इकाई का अंक ज्ञात करना

0

संख्या प्रणाली || Number system
Cgvyapam//cgpsc//ssc//railway//banking



इकाई का अंक ज्ञात करना

सामान्यतः सभी प्रकार के परीक्षा में जिसमें सामान्य गणित का पाठ्यक्रम शामिल होता है , उसमे काम से कम एक या दो प्रश्न इस टॉपिक से पूछा जाता है ।
इस टॉपिक में कई संख्या दिया हुआ होगा और उसके गुणनफल का इकाई अंक आपको निकलना होता है ।
उदहारण के लिए 234×233×768×112 के गुणनफल का इकाई का अंक क्या होगा । इकाई का अंक ज्ञात करने के लिए पहला तरीका यह हो सकता है , हमें सभी संख्याओं को गुणा कर लेवें तो गुणनफल का इकाई अंक पता चल जायेगा लेकिन इस प्रक्रिया में समय ज्यादा लगेगा ।
दूसरा तरीका यह है कि हमें केवल उस संख्या के इकाई के अंक को गुणा करें जैसे 4×3×8×2 तो इसके इकाई का अंक 2 होगा ।

इकाई के अंक से संबंधित निम्न प्रकार के प्रश्न होते है -

Type 1-  सामान्य प्रकार का प्रश्न होता है , जिसे बहुत आसानी से हल कर सकते है जैसे -
1. 234×345×3678×113
2. 456×678×234×13

इसे समझने के लिए यह वीडियो देखें :-

====>> इस टॉपिक से जुड़ा अभ्यास प्रश्न देखें


Type 2- यह थोड़ा सा कठिन होता है , इसमें घात वाले प्रश्न होते है जैसे -
1. 23500 के इकाई का अंक ज्ञात कीजिये ।
2. 677232 के इकाई का अंक ज्ञात कीजिये ।

इस टाइप के प्रश्नों को हल करने के लिए यह वीडियो देखें -

Video -1

====>>>इस टॉपिक से जुड़ा अभ्यास प्रश्न देखें

Video -2



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
To Top