Cgpsc mains Notes || economic reform
महत्वपूर्ण शब्दावली :-
- आर्थिक सुधार - जुलाई 1991 में सरकार के द्वारा आर्थिक नीतियों किये गए बड़े बदलाव को ही आर्थिक सुधार कहा जाता है। जिस स्थिरीकरण उपाय एवं संरचनात्मक सुधार प्रमुख है।
- व्यापार घाटा- जब वस्तुओं का निर्यात कम और आयात अधिक हो तो , उसे व्यापार घटा कहते है।
- भुगतान संतुलन - जब वस्तुओं का आयात और निर्यात बराबर हो , तो उसे भुगतान संतुलन कहा जाता है ।
- उदारीकरण - आर्थिक गतिविधियों से जुड़े नीति नियम को शिथिल करना , उदारीकरण कहलाता है ।
- निजीकरण - सार्वजनिक क्षेत्र का नियंत्रण एवं प्रबंधन निजी क्षेत्र को देना ।
- वैश्वीकरण - व्यापार , पूँजी प्रवाह, तकनीक एवं सूचना नेटवर्क से विश्व के अर्थव्यवस्था का एकीकरण एवं समन्यव ।
आर्थिक सुधार क्यों किया गया :-
1. 1950 - 1990 तक देश की औसत वृद्धि दर 3-4 % रही ।
2. देश की निर्यात कमी आ रही थी ,जिससे व्यापार घाटा बढ़ रहा था । विदेशी मुद्रा कोष घट रहा था ।
4. भुगतान शेष - 1990 तक भारत की ऐसी स्थिति आ गई थी की तेल के भुगतान करने के लिए पैसे नहीं थे ।
5. देश में महँगाई बढ़ गई थी ।
6. विदेशी ऋण का भार ।
1. आर्थिक संवृद्धि
2. राष्ट्रीय स्वालंबन
3. पूर्ण रोजगार
4. आय की असमानताओं में कमी
नई आर्थिक सुधार के घटक :-
उदारीकरण , निजीकरण और वैश्वीकरण आर्थिक सुधार के प्रमुख घटक है। जिसका प्रमुख उद्देश्य उत्पादन और कार्यकुशलता को बढ़ाना था ।
उदारीकरण -
उदारीकरण का अर्थ है - शिथिल करना ।
1991 के पूर्व ऐसी आर्थिक नीतियां जो आर्थिक संवृद्धि व् विकास में बाधक थी , उन नीतियों को शिथिल या सुधार किया गया । जैसे -
- कुछ क्षेत्रों को छोड़कर लाइसेंसिग समाप्त कर दिया गया । इससे पूर्व बहुत सारे ऐसे उद्योग थे, जिसमे निजी क्षेत्र को उद्योग लगाने की अनुमति नहीं थी , अब उनके लिए खोल दिया गया । वस्तुओं के उत्पादन एवं मूल्य निर्धारण से सरकारी हस्तक्षेप हटाया गया ।
- आयात निर्यात बैंक , स्टॉक एक्सचेंज, पूंजी बाजार से रिज़र्व बैंक का नियंत्रण सीमित कर दिया गया ।
- करों में कटौती की गई , कर देने की प्रक्रिया को आसान बनाया गया ।
- मुद्रा का अवमूल्यन किया गया , जिससे विदेशी मुद्रा के आगमन में वृद्धि हुई ।
निजीकरण -
निजीकरण का अर्थ है सरकारी क्षेत्र का प्रबंधन और नियंत्रण निजी क्षेत्र सौपना ।
सरकारी कंपनियों को निजी कंपनियों में निम्न दो प्रकार से परिवर्तित किया गया - 1. सरकारी कंपनियों का स्वामित्व एवं प्रबंधन निजी कंपनियों दे दिया । 2. सरकारी कंपनियों को सीधे निजी कंपनियों को बेच दिया ।
वैश्वीकरण -
वैश्वीकरण का व्यापक अर्थ किसी देश की सामाजिक , आर्थिक , राजनेतिक, सांस्कृतिक को विश्व के साथ जोड़ना है ।
आर्थिक सुधार के परिपेक्ष्य में व्यापार , वित्तीय प्रवाह , तकनीक एवं संचार को विश्व की अर्थव्यवस्था से जोड़ना , वैश्विकरण कहलाता है ।
विश्व की अर्थव्यवस्था से देश की अर्थव्यवस्था से जोड़ने के लिए आयात शुल्क में कटौती , आयात निर्यात नीतियों में बदलाव , आयातक लाइसेंसिंग में कमी , मुद्रा का अवमूल्य किया ताकि विदेशी निवेशक आकर्षित हों ।
1995 विश्व व्यापार संगठन का सदस्य बना ।