विश्व पर्यावरण दिवस 2020|| पर्यावरण से जुड़े महत्वपूर्ण बातें

0


पर्यावरण से जुड़े प्रमुख तथ्य -
  • 5 जून 2020 विश्व पर्यवारण दिवस का थीम है - "प्रकृति के लिए समय "
  • 5 जून को पर्यवारण दिवस के मानने की किस सम्मेंलन में तय हुआ - स्टॉकहोम सम्मलेन 5 जून 1972
  • रासायनिक एवं जैविक हथियारों से संबंधित सम्मलेन - जेनेवा सम्मलेन 1925 
  • वियना एवं मोंट्रियल कन्वेंशन संबंधित है - ओजोन परत संरक्षण 
  • ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन में कमी लाने संबंधित प्रोटोकॉल - क्योटो प्रोटोकॉल 
  • क्योटो प्रोटोकॉल के अंतर्गत घोषित ग्रीन हाउस गैस - 1.कॉर्बन डाई आक्साइड (co2) 2. मिथेन (CH4) 3. नाइट्रस आक्साइड (N2O) 4. सल्फर हेसाफ्लोराइड(SF6) 5. हाइड्रो फ्लोरो कार्बन (HFCs) 6. परफ्लोरोकार्बन (PFCs)
  • सर्वप्रथम किसने पारिस्थितिकी तंत्र (Ecosystem) शब्द का प्रयोग किया - ए. जी. टेन्सले 
  • जैव् विविधता शब्द का सर्वप्रथम किसने प्रयोग किया - डब्लू. जी. रोजेन 
  • रियो+20 घोषणा : द फ्यूचर वी वान्ट आधारित है - सतत विकास पर
  • पेरिस समझौता किया गया है - जलवायु परिवर्तन
पर्यावरण से संबंधित प्रमुख संगठन - 
  1.  international union for conservation of nature (IUCN) -  स्थापना 1948 मुख्यालय - गलैण्ड, स्विट्ज़रलैंड । यह संकटग्रस्त जीव जंतुओं की एक सूची जारी करती है जिसे रेड डाटा बुक कहते है।
  2. World wide fund for nature (Wwf) - यह अंतरष्ट्रीय गैर सरकारी संगठन है जिसका प्रमुख उद्देश्य जैव विविधता संरक्षण है ।
  3. United nation environment program(UNEP)- यह संयुक्त राष्ट्र संघ का एक शाखा है जिसका प्रमुख कार्य पर्यावरण संबंधी नीतियां बनानी है ।
  4. The convention on international trade in endangered species of wild fauna and flora(CITES) - लुप्तप्राय प्रजाति की आयात निर्यात संबंधी नियम 
  5. Bombay natural history society(BNHS)- गैर सरकारी स्वंतंत्र भारतीय संस्था है , जिसका मुख्यालय मुम्बई में है । इस संस्था ने वैश्विक जैव विविधता के क्षेत्र के संरक्षण हेतु कार्य करता है। 
पर्यावरण से संबंधित भारतीय अधिनियम एवं नीतियां-
  • वन्य जीव संरक्षण 1972
  • पर्यावरण संरक्षण 1986
  • राष्ट्रीय वन नीति 1952
  • राष्ट्रीय आद्रभूमि संरक्षण कार्यक्रम 1987
  • जैव विविधता अधिनियम 2002
  • राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण नियम 2010
पर्यावरण से जुड़े प्रमुख संस्था/संगठन/प्राधिकरण- 
  • केंद्रीय चिड़िया घर प्राधिकरण - इस अधिकरण की स्थापना वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत किया गया था । जिसका प्रमुख उदेश्य चिड़ियाघर के जीवों के रख रखाव एवं स्वास्थ्य संबंधी मापदंडों को तयकरना है । अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर जाएँ -क्लिक करें
  • राष्ट्रीय जैव विविधता प्राधिकरण - इसकी स्थापना जैव विविधता अधिनियम 2002 के तहत की गयी है , जिसका प्रमुख उद्देश्य जैव विविधता संरक्षण , उससे संबंधित सरकार को सलाह देने , जैव विविधता वाले क्षेत्रों पर अनुमति देना है । अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर जाएँ -क्लिक करें
  • राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण - इसकी स्थापना वन्य जीव संरंक्षण अधिनियम के तहत की गयी है , जिसका प्रमुख उद्देश्य बाघों से संबंधित संरंक्षण, दिशा निर्देश एवं निगरानी रखना है । 
  • राष्ट्रीय हरित ट्रिब्यूनल - इसकी स्थापना राट्रीय हरित न्यायाधिकरण अधिनियम 2010 के तहत की गयी जिसका कार्य पर्यावरण संबंधी मामलों को सुनवाई ,मुवाबजा देना है। अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर जाएँ - क्लिक करें
पर्यावरण संरक्षण से जुड़े प्रमुख आंदोलन -
  • चिपको आंदोलन -   नेतृत्व - सुंदरलाल बहुगुणा उत्तराखंण्ड । पेड़ों में चिपक कर पेड़ों को काटने से रोकते थे।
  • नर्मदा बचाओ आंदोलन - नेतृत्व - मेधा पाटकर । सरदार सरोवर बांध जो नर्मदा नदी पर बनायीं गयी है , इससे यह आंदोलन जुड़ा रहा ।
  • एपिको आंदोलन - कर्नाटक में चलाया  गया । नेतृत्व - पांडुरंग हेगड़े ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
To Top