पत्रकारिता(journalism) में कैरियर और रोजगार के अवसर
सभी बोर्डों के परीक्षा परिणाम घोषित हो चुके हैं ।विद्यार्थी या उनके अभिभावकों को यह दुविधा हो रही होगी की ,12वीं के बाद कौन सा कोर्स कैरियर के रूप में चुना जाए जिसमें नौकरी पाने की संभावना ज्यादा और अच्छी सैलरी मिल सके।
12वीं या ग्रेजुएशन के बाद ,चाहे आप किसी भी विषय से पढ़ाई की हो ,पत्रकारिता को कैरियर के रूप में चुन सकते हैं ।वर्तमान में पत्रकारिता की दायरा बढ़ा है जिसके कारण जॉब पाने की संभावना भी बढ़ी है ।
योग्यता
👉12वीं या ग्रेजुएशन किसी भी विषय में
कोर्स
पत्रकारिता में डिग्री या डिप्लोमा कर सकते हैं ।डिप्लोमा कोर्स 1 वर्षीय होता है ,जोकि 12वीं या स्नातक के बाद किया जा सकता है । डिग्री कोर्स यूजी 3 वर्षीय, जबकि पीजी 2 वर्षीय होता है।
12 वीं के बाद
👉 डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन - 1 वर्षीय
👉बैचलर इन जर्नलिज्म मास कम्युनिकेशन - 3 वर्षीय
स्नातक के बाद
👉पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एवं मास कम्युनिकेशन👉 पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन ब्रॉडकास्ट जर्नलिज्म एवं न्यूमीडिया
👉 पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन एडवरटाइजिंग एंड पब्लिक रिलेशन
👉मास्टर इन जर्नलिज्म एवं मास कम्युनिकेशन