छग सामान्य अध्यनन || भौगोलिक परिचय

1

भौगोलिक परिचय 


छत्तीसगढ़ की अक्षांशीय एवं देशांतर स्थिति

अक्षांशीय स्थिति -17'46" उत्तरी अक्षांश से 24'5" उत्तरी अक्षांश तक ।
कर्क रेखा छत्तीसगढ़ के कोरिया सूरजपुर और बलरामपुर जिले से होकर गुजरती है
देशांतरीय स्थिति -80' 15" पूर्वी देशांतर से 84'25" पूर्वी देशांतर तक ।
भारत का मानक समय रेखा सूरजपुर बलरामपुर सरगुजा कोरबा जांजगीर चांपा महासमुंद  जिले से होकर गुजरती है
छग की अक्षांशीय एवं देशांतरीय स्थिति


  • छत्तीसगढ़ की पूर्व से पश्चिम की लंबाई - 435 किलोमीटर
  • छत्तीसगढ़ की उत्तर से दक्षिण की लंबाई -700 किलोमीटर

छत्तीसगढ़ राज्य की सीमाएं छत्तीसगढ़ एक भू आवेष्ठित राज्य है या किसी भी अंतरराष्ट्रीय समुद्री या स्थलीय सीमा को स्पर्श नहीं करती .


  • छत्तीसगढ़ राज्य को स्पर्श करने वाले राज्यों की संख्या -7

पूर्व में- झारखण्ड  और ओडिशा
पश्चिम- में मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र
उत्तर में- उत्तर प्रदेश
दक्षिण में- तेलंगाना और आंध्र प्रदेश

छग के जिले और उनको स्पर्श करने वाले राज्य -

👉उत्तर प्रदेश -बलरामपुर
👉आंध्र प्रदेश -सुकमा
👉झारखंड -जसपुर, बलरामपुर
👉तेलंगाना -बीजापुर, सुकमा
👉महाराष्ट्र -राजनांदगांव, कांकेर, नारायणपुर, बीजापुर
👉मध्य प्रदेश- बलरामपुर, सूरजपुर, कोरिया, बिलासपुर, मुंगेली ,कवर्धा ,राजनंदगांव

👉उड़ीसा -जसपुर ,रायगढ़ ,महासमुंद, गरियाबंद ,धमतरी कोंडा गांव ,बस्तर ,सुकमा

इस वीडियो की मदद से टॉपिक को समझें :-


<< पिछला पेज 

Post a Comment

1 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment
To Top