भौगोलिक परिचय
छत्तीसगढ़ की अक्षांशीय एवं देशांतर स्थिति
अक्षांशीय स्थिति -17'46" उत्तरी अक्षांश से 24'5" उत्तरी अक्षांश तक ।कर्क रेखा छत्तीसगढ़ के कोरिया सूरजपुर और बलरामपुर जिले से होकर गुजरती है
देशांतरीय स्थिति -80' 15" पूर्वी देशांतर से 84'25" पूर्वी देशांतर तक ।
भारत का मानक समय रेखा सूरजपुर बलरामपुर सरगुजा कोरबा जांजगीर चांपा महासमुंद जिले से होकर गुजरती है
![]() |
छग की अक्षांशीय एवं देशांतरीय स्थिति |
- छत्तीसगढ़ की पूर्व से पश्चिम की लंबाई - 435 किलोमीटर
- छत्तीसगढ़ की उत्तर से दक्षिण की लंबाई -700 किलोमीटर
छत्तीसगढ़ राज्य की सीमाएं छत्तीसगढ़ एक भू आवेष्ठित राज्य है या किसी भी अंतरराष्ट्रीय समुद्री या स्थलीय सीमा को स्पर्श नहीं करती .
- छत्तीसगढ़ राज्य को स्पर्श करने वाले राज्यों की संख्या -7
Thanks you sir
ReplyDelete