छग के श्री राधे श्याम बारले को 2021 का पद्म श्री सम्मान

0

 गणतंत्र  दिवस की पूर्व संध्या पर  पद्म पुरस्कारों की घोषणा की जा चुकी है । कुल 119 लोगों को वर्ष 2021 की पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया जायेगा । 

छग के श्री राधेश्याम बारले को पद्म श्री पुरस्कार हेतु इस वर्ष चयन किया गया है । उन्हें यह पुरस्कार पंथी लोक कला में विशिष्ट योगदान हेतु दिया जायेगा । 

सौजन्य : अमर उजाला


क्या है पद्म श्री पुरस्कार ??

पद्म श्री पुरस्कार देश का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है जो विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट एवं अमूल्य योगदान के लिए दिया जाता है । पद्म पुरस्कार को तीन वर्गों में बांटा गया है - पदम् विभूषण,पद्म भूषण एवं पद्म श्री ।

पद्म पुरस्कार 2021 की पूरी सूची डाउनलोड करेंDownload

नीचे पूरी सूची देखें :- 




Post a Comment (0)
To Top