Computer notes : कंप्यूटर परिचय एवं विशेषताएं

0

 कंप्यूटर परिचय एवं विशेषताएं 

  • डेटा(data) - किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने  के लिए जो भी हम जुटाते है , उसे डेटा कहते है ।
  • सूचना(information) - वे डेटा जिसका कोई अर्थ होता है , जिससे कोई जानकारी मिले , उसे सूचना कहा जाता है ।
नोट - प्रत्येक सूचना एक प्रकार डेटा होता है , किंतु प्रत्येक डेटा सूचना नहीं होता है ।



डेटा के रूप - 
  • टेक्स्ट(Text) - लिखी हुई डेटा को टेक्स्ट डेटा कहा जाता है , यह अक्षरों(a-z) एवं नंबरों(0-9) से मिलकर बनती है ।
  • ईमेज(image) 
  • ऑडियो(audio)
  • वीडियो(video)
कंप्यूटर (computer)क्या है - 

कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक डेटा प्रोसेसिंग मशीन है , जो इनपुट डिवाइस की मदद से डेटा इनपुट करता है और उस पर प्रोसेसिंग करके आउटपुट डिवाइस की मदद से परिणाम को प्रदर्शित करता है ।
  • डेटा प्रोसेसिंग मशीन(data processingmachine)- कंप्यूटर डेटा के ऊपर ही काम करता है , डेटा इनपुट करता है , उस पर प्रोसेसिंग एवं बाद में प्रदर्शित करता है , इसलिए इसे डेटा प्रोसेसिंग मशीन कहा जाता है ।
  • इलेक्ट्रॉनिक मशीन(electronic machine) - जो बिजली से चलती है , उसे इलेक्ट्रॉनिक मशीन कहते है , इसलिए कंप्यूटर भी एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है ।
  • इनपुट डिवाइस (input device)- जिस डिवाइस की मदद से डेटा कंप्यूटर में इनपुट करने में मदद करता है , उसे इनपुट डिवाइस कहा जाता है । जैसे - कीबोर्ड,स्कैनर,माइक्रोफोन ।
  • आउटपुट डिवाइस (output device)- प्रोसेसिंग के बाद जो डिवाइस डेटा को प्रदर्शित करता है , उसे आउटपुट डिवाइस कहा जाता है ।
कंप्यूटर की विशेषतायें - 
  • उच्च गति(High speed) - कंप्यूटर बहुत तेज गति के साथ काम करता है । एक साथ लाखों निर्देशों को लेकर उस गणना करके सेकंडों में परिणाम को प्रदर्शित करता है ।
  • उच्च संग्रहण क्षमता(High storage capicity) - अधिक मात्रा में डेटा को रखने की क्षमता है ।
  • शुद्धता(accuracy) - कंप्यूटर 100% सही परिणाम प्रदर्शित करता है ।यूजर इनपुट करने में कोई गलती करता है , तो कंप्यूटर भी ग़लत परिणाम दिखयेगा । जिसे कचरा डालेंगे तो कचरा ही(GIGO - garbage in garbage out) दिखयेगा कहते है ।
  • सार्वभौमिकता(versatility) - कंप्यूटर की भूमिका प्रत्येक क्षेत्र में है ।
  • कर्मठता(Deligency) - कंप्यूटर को एक बार कमांड दे देने पर लगतार बिना थके , उसी गति के साथ काम करते रहता है ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
To Top