- एबेकस ने पहला गणना यंत्र किया , जिससे जोड़ , घटाव , गुणा भाग कर सकते थे ।
- सन 1645 ई में ब्लेज पास्कल ने पास्कलाइन नाम का एक गणना यंत्र बनाया था , जिससे जोड़ एवं घटाव के कार्य किये जा सकते थे ।
- सन 1694 ई में लेबनीज ने पास्कलाइन को सुधारकर नई गणना यंत्र बनाया , जिसका नाम रेकनिंग मशीन था । इस गणना यंत्र में जोड़,घटाव,गुणा एवं भाग के कार्य किये जा सकते थे ।
- जेकार्ड लूम ने पंचकार्ड पर आधारित एक ऐसा मशीन बनाया था , जो कपड़े का डिज़ाइन अपने आप देता था
- सन 1822 ई में चार्ल्स बेबेज ने भांप से चलने वाली एक मशीन बनाया जिसका नाम डिफरेंस इंजन था ।
- सन 1833 ई में चार्ल्स बेबेज ने अपनी बनी मशीन में सुधार करके एक नई मशीन बनाई , जिसका नाम एनेलिटिकल इंजन था । जो बाद के कंप्यूटर विकसित करने का आधार बना । इसलिए चार्ल्स बेबेज को कंप्यूटर का पितामह कहा जाता है ।
- एडा अगुस्टा ने बेबेज के द्वारा बनाये गए मशीन के लिए प्रोग्राम बनाई , इसलिए उन्हें दुनिया का पहला प्रोग्रामर का खिताब मिला ।
- सन 1911 ई में computing tabulating recording company की स्थापना की गई ,जिसका 1924 में नाम बदलकर international business machine रखा गया । यह दुनिया की पहली कंप्यूटर हार्डवेयर कंपनी थी ।
- सन 1944 ई में मार्क -1 नाम का कंप्यूटर बनाया गया , जो दुनिया का पहला इलेक्ट्रो मकैनिकल कंप्यूटर था ।
- ABC (एतनासॉफ् बेरी क्लिफोर्ड कंप्यूटर ) - दुनिया का पहला इलेक्ट्रो डिजिटल कंप्यूटर था ।
- सन 1945-46 ई में ENIAC(electronic numeric integrator and computer) । यह दुनिया का पहलासामान्य उद्देश्य का कपम्प्यूटर था ।
- सन 1969 ई में ARPA(advanced research project agency) की स्थापना की गई , जिसका प्रमुख कार्य कंप्यूटर के बीच डेटा संचार किस प्रकार हो , इसकी खोज करना था ।
- सन 1971 ई में ईमेल का खोज रे टॉमिल्सन के द्वारा की गई ।
- सन 1985 ई में विश्व में इंटरनेट की शुरआत ।फ़
- सन 1989 ई में टीम बर्नर्स ले ने www की खोज की।
- भारत में 1995 ई में इंटरनेट की शुरआत ।
- 27 सि 1998 को गूगल सर्च इंजन की खोज larry page एवं sirgey brin के द्वारा की गई ।