समसामयिक मुददे : वैश्विक भुखमरी सूचकांक 2021(Global Hunger Index 2021)

0

 हाल ही "वैश्विक भुखमरी सूचकांक 2021 " का रिपोर्ट प्रकशित किया गया । जिसमें कुल 116 देशों की रैंकिंग में भारत का स्थान 101 वां है । यह रिपोर्ट आयरलैंड की एजेंसी कन्सर्न वर्ल्डवाइड एवं जर्मनी संस्था वाइड हंगर विल्फ़ ने मिलकर तैयार किया है ।

इस रिपोर्ट के बारे में - 

यह रिपोर्ट किसी देश में कितनी ,गरीबी एवं कुपोषण है , इस संबंध में डेटा एकत्रित कर स्कोर देती है और इसी स्कोरिंग से देशों की रैंकिंग होती है ।निम्न बिंदुयों के आधार पर स्कोर देकर रैंकिंग की जाती है - 

  • अल्पपोषण 
  • चाइल्ड वेस्टिंग (5 साल से कम उम्र के ऐसे बच्चे जिसका वजन लंबाई के हिसाब से कम है ।
  • चाइल्ड स्टंनिंग(5 साल से कम उम्र के ऐसे बच्चे जिसका उम्र के अनुसार लंबाई कम है ।
  • बाल मृत्यु दर (5 साल से कम उम्र में बच्चों की मृत्यु)



इस रिपोर्ट की महत्वपूर्ण बातें :- 

  • भारत की 2021 में स्कोरिंग 27.5 है , जो चिंताजनक की श्रेणी में रखा गया है ।( शून्य स्कोर सबसे अच्छा एवं 100 सबसे खराब )
  • 2020 में भारत का स्थान 94 वां था अब फिसलकर 101 वां हो गया है ।
  • रिपोर्ट यह बताती है की कुपोषण वृद्धि हुई है किंतु बाल मृत्यु दर में कमी आई है ।


Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
To Top