नोट्स & क्विज : भारत का भूगोल - 9 II भारत के प्रमुख बंदरगाह

0

 भारत का बंदरगाह को मुख्य रूप से दो भागो में बांटा जा सकता है - 

  1. पूर्वी तक के बंदरगाह - तमिलनाडु से पश्चिम बंगाल तक 
  2. पश्चिमी तक के बन्दरगाह - गुजरात से केरल तक 


पूर्वी तट के बंदरगाह 

 
  • चेन्नई बंदरगाह - यह तमिल नाडू में स्थित सबसे प्राचीन मानवनिर्मित बंदरगाह है .पेट्रोलियम आयत एवं चमड़े का निर्यात किया जाता है .
  • तूतीकोरिन बंदरगाह - यह भी तमिलनाडु के मन्नार की खाड़ी में स्थित बंदरगाह है .मोतियों के निर्यात के लिए प्रसिद्ध है .
  • एन्नोर - भारत का पहला निगमित बंदरगाह है /यह तमिलनाडु में स्थित है .यह पूरी तरह से कंप्यूटररिज्ड बंदरगाह है .
  • विशाखा पट्टनम बन्दरगाह - यह आन्ध्र प्रदेश में स्थित भारत का सबसे गहरा बंदरगाह है .इस बंदरगाह से जापान को लोहा निर्यात किया जाता है .
  • पाराद्वीप - ओडिशा के कटक में स्थित है .पेट्रोलियम आयात किया जाता है .
  • कलकत्ता एवं हल्दिया बंदरगाह - यह पश्चिम बंगाल में स्थित  एक नदी बंदरगाह है, जो हुगली नदी के तट पर बनी है .

भारत के पश्चिमी तट पर स्थित बंदरगाह 

 
  • कांडला बंदरगाह - यह गुजरात में स्थित एक ज्वारीय प्राकृतिक  बंदरगाह है .कराची बंदरगाह की कमी को पूरा करने के लिए इसे विकसित किया गया है .
  • मुंबई - यह महाराष्ट्र में स्थित भारत का सबसे बड़ा प्राचीन प्राकृतिक बंदरगाह है .
  • जवाहरलाल नेहरु /न्यावाशोवा बंदरगाह - यह महाराष्ट्र में स्थित एक कृत्रिम  बंदरगाह है .आधुनिक सुविधाओं से युक्त मुंबई की एक सहायक बंदरगाह है .
  • मर्मगोवा - यह गोवा में स्थित बंदरगाह है .
  • मंगर्लोर - यह कर्नाटक में है .लोहा कुद्रेमुख के खदान से पाइपलाइन के द्वारा इस बंदरगाह तक लाया जाता है .
  • कोच्ची - केरल में स्थित प्राकृतिक बंदरगाह है जहाँ से मसालों का निर्यात किया जाता है .

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
To Top