छग सामान्य ज्ञान -खनिज II कोयला

0

छग का खनिज संसाधन - 


कोयला से जुड़े प्रमुख तथ्य - 

  • छग में कोयला गोंडवाना शैल समूह से प्राप्त किया जाता है .
  • छग का कोयला बिटुमिनस प्रकार का है जिसमे कोयले की मात्र 50-70% होती है .
  • छग का 99% कोयला नॉन कुकिंग कोयला है .
  • छग के खनिज से प्राप्त राजस्व में कोयला का सर्वाधिक योगदान 37.34% है .(२०१९-20)
  • छग में कोयले का भण्डारण देश के कुल भण्डारण का 18.34% है .
  • भण्डारण की दृष्टि से देश में स्थान तीसरा है .
  1. झारखण्ड 
  2. ओडिशा 
  3. छत्तीसगढ़ 
  • कोयले का देश में कुल उत्पादन का 21.02% (२०१९-20)छग करता है .
  • छग का कोयले उत्पादन के दृष्टि से देश में प्रथम स्थान है .
  • भण्डारण की दृष्टि से छग के शीर्ष 3 जिले -
  1. रायगढ़
  2. कोरबा
  3. सूरजपुर
  • उत्पादन की दृष्टि से छग के शीर्ष 3 जिले -
  1. कोरबा 
  2. रायगढ़ 
  3. कोरिया 
प्रमुख कोयला क्षेत्र -


रायगढ़ - मांड घाटी,धरम्जैगढ़ ,छाल,खरसिया ,तमनार ,गरेपलमा एवं अन्य .
कोरबा - हसदेव रामपुर कोयला क्षेत्र ,मुकुंद घाट ,दीपका,गेवरा ,कुसमुंडा ,
कोरिया -सेंदुर गढ़ ,सोनहत ,सोहागपुर ,झिलमिली ,झाग्राखण्ड ,चिरमिरी 
सूरजपुर - रामकोला ,विश्राम पुर 
बलरामपुर - तातापानी ,तारा ,शंकर ,उलिया 
सरगुजा - पञ्च बिहनी ,लखनपुर ,सोडिया

अन्य तथ्य 

  • छग में कोयले का सर्वाधिक भण्डारण - मांड नदी कोयले क्षेत्र (रायगढ़ )
  • भारत का सबसे बड़ा भूगर्भीय यंत्रीकृत कोयला खान - मुकुंद घाट 
  • छग का अर्द्ध कुकिंग कोयला - सोनहत (कोरिया )
  • छग का उत्तम किस्म का कोयला - विश्राम पुर (सूरजपुर )
कोयले का उत्खनन - 
  • कोयले का उत्खनन एसईसीएल(SECL) के द्वारा की जाती है , जिसका मुख्यालय बिलासपुर एवं विश्रामपुर में है .
  • छग की सीएमडीसी (CMDC) के द्वारा भी कुछ क्षेत्रों में कोयले का उत्खनन किया जाता है .

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
To Top