पारिस्थितिक तंत्र के प्रकार
पारिस्थितिकी तंत्र को दो वर्गों में वर्गीकृत किया जा सकता है- 1. प्राकृतिक पारितंत्र 2.कृत्रिम पारितंत्र
प्राकृतिक पारितंत्र
इसे दो भाग में बांट सकते हैं- 1. स्थलीय पारितंत्र 2.जलीय पारितंत्र
स्थलीय पारितंत्र - इसके अंतर्गत वन पारितंत्र ,घास पारितंत्र, मरुस्थलीय पारितंत्र, टुंड्रा पारितंत्र को शामिल किया जाता है .
जलीय पारितंत्र
इसे पुनः दो भाग में बांट सकते हैं
1.लवणीय पारितंत्र - इसके अंतर्गत समुद्री पारितंत्र ,प्रवाल भित्ति ,एश्चुरी पारितंत्र को शामिल किया जाता है .
2.ताजा पानी पारितंत्र -
- रुका हुआ ताजा पानी पारितंत्र- इसके अंतर्गत झील, तालाब, दलदली व कीचड़ युक्त क्षेत्र आता है.
- गतिशील ताजा पानी पारितंत्र- इसके अंतर्गत नदी व् झरना पारितंत्र को शामिल किया जाता है.
आर्द्रभूमि पारितंत्र- इस प्रकार का पारितंत्र लवणीय या समुद्री दलदली क्षेत्र में पाया जाता है.
कृत्रिम पारितंत्र- इसके अंतर्गत फसल क्षेत्र पारितंत्र ,उद्यान पारितंत्र, एक्वेरियम पारितंत्र को शामिल किया जाता है.


