भारत का इतिहास : इतिहास परिचय

0
प्रिय मित्रों ,
नमस्कार ।
मेरे ब्लॉगिंग पेज में आप सभी का स्वागत है । पुनः आज एक नए विषय पर बात करेंगे । आपको शीर्षक देखकर ज्ञात हो गया होगा की आज हम सब भारत के इतिहास के बारे जानेगें । हमें इतिहास के बारे में क्यों जानना चाहिए । इतिहास से हमें किस प्रकार की जानकारी मिलती है । इतिहास जानने के स्रोत क्या है । इन सब का जवाब देने से पहले समझ लेते है , इतिहास क्या है । 

इतिहास क्या है ??

अतीत में हुई घटनाओं का क्रमिक अध्यनन ही इतिहास कहलाता है। मुख्यतः इतिहास में हम उन घटनाओं, स्थान व् व्यक्तियों के बारे में पढ़ते है जिससे सीख लेकर हम अपने वर्त्तमान को बेहतर बना सकें ।

इतिहास जानने के स्रोत :-

इतिहास जानने के पहली स्रोत पुरातत्विक प्रमाण है जैसे उस काल के औजार ,वस्तुएं,बर्तन, मृदभांड,मूर्तियां। दूसरी मुख्य स्रोत उस काल के लिखे साहित्य है । इन साहित्यों में वेद साहित्य, भारतीय रचना एवं विदेशी लेखकों के द्वारा रचित किताबों से इतिहास के बारे में जाना जा सकता है ।

इतिहास जानने के स्रोत के आधार पर हम इतिहास को निम्न भागों में वर्गीकृत कर सकते है ।
1. प्रागैतिहासिक काल :- इस काल के इतिहास के केवल पुरातत्विक प्रमाण के आधार पर जान सकते है ।
2. आद्यऐतिहासिक काल :- इस काल के इतिहास जानने के लिए पुरातत्विक प्रमाण एवं साहित्य दोनों उपलब्ध है ,किन्तु साहित्य को अब तक पढ़ा नहीं जा सका है ।
3. ऐतिहासिक काल :- पुरातत्विक प्रमाण एवं साहित्य दोनों उपलब्ध है । जिसकी मदद से इस काल के इतिहास को जान सकते है ।
यदि आपने इस टॉपिक को ठीक से समझ लिया है तो नीचे दिए प्रश्नों का जवाब दीजिये :- 
[1]इतिहास जानने के स्रोत है - 
A. पुरातत्विक प्रमाण
B. औजार
C. दोनों 
D. केवल A 
[2] इतिहास को किस आधार पर वर्गीकृत किया गया है -
A. घटनाओं के आधार पर
B. स्थानों के आधार पर
C. इतिहास जानने के स्रोत के आधार पर
D. इनमें से कोई नहीं ।
[3] आद्यऐतिहासिक काल के इतिहास के बारे में इनमे से कौनसा कथन सही नहीं है :- 
A. पुरातत्विक प्रमाण एवं साहित्य दोनों उपलब्ध है ।
B. केवल पुरातत्विक प्रमाण की मदद से इतिहास जान सकते है  ।
C. पुरा साहित्य की मदद से इतिहास जान सकते है ।
D. इनमें से सभी सही है ।
[4] इतिहास जानने के स्रोत पर सही मिलान नहीं है - 
A. ऐतिहासिक काल - पुरातत्विक प्रमाण + पुरा साहित्य
B. प्रागैतिहासिक काल - केवल पुरा साहित्य 
C. उपर्युक्त दोनों ।
D. इनमे से कोई नहीं ।
[5] पुरातत्विक प्रमाण में शामिल किया जाता है - 
A. बर्तन 
B. औजार
C. मृदभांड
D. उपर्युक्त सभी । 

उत्तर :- 
1.  C 2.C 3. B 4. B 5. D 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
To Top