टॉपिक - रासायनिक अभिक्रिया की दर एवं रासायनिक साम्य
[1] रासायनिक अभिक्रिया की दर का मात्रक है -
A. मोल प्रति लीटर
B. मोल प्रति लीटर प्रति सेकंड
C. मोल
D. इनमें से कोई नहीं
[2] लोहे में जंग लगना उदहारण है -
A. उत्क्रमणीय अभिक्रिया
B. मंद अभिक्रिया
C. तीव्र अभिक्रिया
D. इनमें से कोई नहीं
[3] उत्क्रमणीय अभिक्रिया के बारे में असत्य कथन है -
A. यह अभिक्रिया दोनों दिशाओं में होता है ।
B. यह अभिक्रिया पूर्णता को प्राप्त करती है ।
C.इन अभिक्रियाओं में साम्य स्थापित होता है ।
D. उपर्युक्त सभी
[4] अभिक्रिया की दर प्रभावित करने वाले कारक है -
A. अभिक्रिया का सांद्रण
B. उत्प्रेरक की उपस्थिति
C. पृष्ठ का क्षेत्रफल
D. उपर्युक्त सभी
[5] यदि mA+nB ---->xC+yD अभिक्रिया हो तो साम्य स्थिरांक बराबर होगा -
A. [A] [B]
B. [C] [D]
C. [A]m[B]n/[C]x[D]y
D. इनमें से कोई नहीं
[6] यदि किसी अभिक्रिया का ताप बढ़ा दिया जाये तो उसकी दर -
A. बढ़ जायेगा।
B. घट जायेगा ।
C. स्थिर रहेगा ।
D. इनमें से कोई नहीं ।
[7] यदि वेग स्थिरांक = [a]1/2 [b]1/2 हो तो यह कौनसी कोटि की अभिक्रिया होगी :-
A. शून्य कोटि
B. प्रथम कोटि
C. द्वितीय कोटि
D. इनमें से कोई नहीं
[8] साम्य स्थिरांक अभिकारक या क्रियाफल के सांद्रण पर -
A. निर्भर नहीं करता ।
B. निर्भर करता है ।
C. कभी कभी निर्भर करता है ।
D. इनमें से कोई नहीं ।
[9] ऐसी अभिक्रिया जो दोनों दिशाओं किन्तु विपरीत होती है , उसे कहते है -
A. अनुत्क्रमणीय अभिक्रिया
B. उत्क्रमणीय अभिक्रिया
C. उपर्युक्त दोनों
D. इनमे से कोई नही ।
[10] रासायनिक साम्यवस्था निम्न में से किस अभिक्रिया में होती है :-
A. अनुत्क्रमणीय अभिक्रिया
B. उत्क्रमणीय अभिक्रिया में
C. दोनों में
D. इनमें से कोई नही ।
इस टॉपिक से जुड़ा नोट्स देखें
सामान्य गणित के मुख्य पेज में जाएँ
सभी प्रश्नों के व्यख्या सहित उत्तर इस वीडियो में देखें -
अन्य लिंक -
मेरे यूट्यूब चैनल पर जाएँइस टॉपिक से जुड़ा नोट्स देखें
सामान्य गणित के मुख्य पेज में जाएँ