कुटुमसर गुफा (बस्तर) - छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के कांगेर घाटी क्षेत्र में कुटुमसर गुफा स्थित है। जो जगदलपुर से लगभग 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह काफी लंबी गुफा है। जो सभी शाखाओं को मिलाकर 330 मीटर लंबी है। यह गुफा जमीन से नीचे गहराई में स्थित है। इसके निचले क्षेत्रों में पानी भरा हुआ है। जिसमे विशेष प्रजाति की मछलियां पायी गयी है जो अंधी होती है। इन मछलियों को केंपीओला शंकराई (Campiola shankarai) नाम दिया गया है। गुफा के आंतरिक क्षेत्र के अंधकार में लंबे समय से निवास करने के कारण इन मछलियों में अंधापन आ गया है।
कुटुमसर गुफा की ऊपरी छत से लटकती हुई विशेष प्रकार की संरचनाये देखने को मिलती है जिन्हें स्टेलेगटाईट (Stalactite) कहा जाता है। ये छत से टपकते हुए पानी के मिनरल के जमने के कारण बने है। गुफा की निचली सतह पर भी स्टेलेगमाईट (Stalagmite) नामक संरचनाये पायी जाती है । इस गुफा की खोज 1958 में शोधकर्ता डॉ शंकर तिवारी जी ने की थी।