कंप्यूटर सामान्य ज्ञान : छ्ग व्यापम में पूछे गए टॉप 20 प्रश्न

0

 छग व्यापम राजस्व निरीक्षक परीक्षा 2018

जिन टॉपिक से प्रश्न पूछे गए है -

  • एम एस एक्सेल - फंक्शन
  • एम वर्ड से - शॉर्टकट की
  • कंप्यूटर फंडामेंटल - कंप्यूटर का विकास , स्टोरेज डिवाइस ,प्रोग्रामिंग लैंग्वेज , आउटपुट डिवाइस , कंप्यूटर वायरस ,ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम .
  • इन्टरनेट से - प्रोटोकॉल , ईमेल ,


1.एमएस-एक्सेल सॉफ्टवेयर में यह एक फलन (फंक्शन) नहीं है: 

(A) SUM 

(B) PRODUCT . 

(C) COUNT 

(D) AND.

उत्तर - B

2.यह "निम्न स्तरीय प्रोग्रामिंग भाषा" का अनुवादक

(A) कम्पाइलर 

(B) इंटरप्रेटर 

(C) एसेम्बलर . 

(D) लोडर

उत्तर - C

3.निम्न में से कौन-सा “परम सुपर कम्प्यूटर श्रेणी"

का सदस्य नहीं है? 

(A) परम क्रांति 

(B) परम पद्म 

(C) परम युवा 

(D) परम 8000

उत्तर - A

4.निम्न में से कौन सा प्रिंटर आमतौर पर "डेस्क टॉप पब्लिशिंग" हेतु उपयोग में लाया जाता है?

(A) डॉट मेट्रिक्स प्रिंटर 

(B) लेज़र प्रिंटर 

(C) लाइन प्रिंटर 

(D) थर्मल प्रिंटर

उत्तर - B

5.निम्न में से कौन सा ओपन सोर्स आपरेटिंग सिस्ट सॉफ्टवेयर है?

(A) हैकू. 

(B) विन्डोस 

(C) ओपन सोलर 

(D) गूगल

उत्तर - A

6."bits" का तात्पर्य होता है : 

(A) binary data 

(B) binary trees 

(C) basic integrated technique 

(D) binary digits

उत्तर - D

7."क्विक टाइम फार्मेट"  के द्वारा विकसित किया गया था।

(A) माइक्रोसॉफ्ट . 

(B) इंटेल 

(C) एप्पल 

(D) गूगल

उत्तर - C

8.सर्च इंजन से प्राप्त कर सकते हैं : 

(A) विडियोस 

(B) इमेजेस 

(C) डाक्यूमेंट्स 

(D) उपरोक्त सभी

उत्तर - D

9.निम्न में से कौन-सा स्टोरेज मीडिया sequential access (सूचित अनुक्रमित अधिगम) प्रदान करता है -

(A) फ्लॉपी डिस्क 

(B) मैग्नेटिक डिस्क 

(C) मैग्नेटिक टेप. 

(D) ब्लू-रे डिस्क

उत्तर - C

10. "Abacus" ग्रीक किस  शब्द से प्राप्त किया गया है-

(A) Baxa 

(B) Abac L

(C) Abax 

(D) Abaca

उत्तर - C

11. कम्प्यूटर वायरस है -

(A) बैक्टेरिया 

(B) हार्डवेयर 

(C) कम्प्यूटर कोड  

(D) उपरोक्त में से कोई भी नहीं

उत्तर - C

12. .wmv का विस्तार है :

(A) Windows Motion Videos 

(B) Windows Media Video 

(C) Windows Media Version 

(D) Windows Master Vida

उत्तर - B

13. निम्न में से कौन-सा ऐंटी-वायरस है?

(A) Avast 

(B) AVG 

(C) Norton . 

(D) उपरोक्त सभी

उत्तर - D

14. निम्न में से किसने थ्री-डी प्रिंटिंग तकनीक का

आविष्कार किया? 

(A) स्टीव जाब्स 

(B) विल्बर राइट 

(C) बिल गेट्स 

(D) चार्ल्स हुल

उत्तर - D

15. SEO का विस्तार है :

(A) Search Engine Operator 

(B) Search Engine Operation 

(C) Search Engine Optimization 

(D) Search Entry Operation

उत्तर - C

16. एक कम्प्यूटर प्रोग्राम 0 एवं 1 की लंबी श्रेणी में बनाया

गया है। इस प्रोग्राम को कहते हैं-

(A) मशीन लेंग्वेज प्रोग्राम 

(B) चौथी पीढ़ी का प्रोग्राम (फोर्थ जनरेशन प्रोग्राम) 

(C) उच्च स्तरीय भाषा प्रोग्राम (हाइ लेवल लेंग्वेज प्रोग्राम) 

(D) एसेम्बली लेंग्वेज प्रोग्राम

उत्तर - A

17. निम्न में से कौन-सा भंडारण माध्यम 25 Gb या

अधिक डेटा का भंडारण कर सकता है? 

(A) Blue-ray Disk - 

(B) Floppy Disk 

(C) DVD 

(D) CD

उत्तर - A

18. एमएस-वर्ड डाक्यूमेंट में बटन दबाने पर "फाइंड एण्ड रिप्लेस" डायलॉग बाक्स खुलता है -

(A) F2 

(B) F3

(C) F4

(D) F5 

उत्तर - D

19. निम्न में से कौन-सा प्रोटोकॉल "इंटरनेट" में उपयोग

में लाया जाता है?

(A) IEEE

(B) HTML 

(C) TCP/IP  

(D) Java

उत्तर - C

20. जंक इ-मेल को कहा जाता है :

(A) Script 

(B) Spoof

(C) Stage 

(D) Store

उत्तर - B





Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
To Top