1. सार्वनामिक विशेषण के कितने भेद हैं ?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
2. द्विकर्मक क्रिया कितने कर्म वाली होती हैं ?
(A) दो
(B) एक
(C) तीन
(D) चार
3. 'मैं इसका वह अर्थ नहीं लगाता, जो कि आप लगाते
हैं।' इस वाक्य में निम्न में से कौन-सा दोष है ?
(A) पदक्रम दोष
(B) अधिक पदत्व दोष
(C) कथित पदत्व दोष
(D) कोई दोष नहीं है
4.'आलपीन' किस भाषा का शब्द है ?
(A) हिन्दी
(B) अंग्रेजी
(C) पुर्तगाली
(D) चीनी
5. वर्तनी है
(A) मात्रा
(B) ध्वनि
(C) लिखने की रीति ।
(D) उच्चारण का तरीका
अधिकारी वर्ग' - यह शब्द है
(A) बहुवचन
(B) एकवचन
(C) द्विवचन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
7. 'गणतन्त्र' का विलोम शब्द है
(A) प्रजातन्त्र
(B) लोकतन्त्र
(C) राजतन्त्र
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
8. 'नमिता की कतरनी सी जबान चल रही थी। तभी
अमिता ने उसके साथ कुछ कानाफँसी की । इसे सुनकर नमिता की बोलती बंद हो गयी, आँखे पथरा गयी और चेहरे की रंगत उड़ गयी।' इस उद्धरण में मुहावरों की कुल संख्या
(A) 4
(B) 54
(C) 6
(D) 3
9. 'नीतियुक्त' में कौन-सा समास है ?
(A) कर्म तत्पुरुष
(C) सम्प्रदान तत्पुरुष
(D) सम्बन्ध तत्पुरुष
10. 'देवेन्द्र' किस सन्धि का उदाहरण है ?
(A) दीर्घ स्वर सन्धि
(B) गुण स्वर सन्धि
(C) वृद्धि स्वर सन्धि
(D) यण स्वर सन्धि