हर साल की तरह इस साल भी राज्य सेवा परीक्षा की विभिन्न पद जैसे डिप्टी कलेक्टर , उप पुलिस अधीक्षक,श्रम अधिकारी,रोजगार अधिकारी ,वित्त सेवा अधिकारी ,आबकारी अधिकारी,सहायक संचालक ,मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अन्य विभिन्न पदों हेतु 26 नवंबर 2021 को विज्ञापन जारी कर दिया है ।
नोट - यहां पर सिविल सेवा परीक्षा की संक्षिप्त जानकारी दी जा रही है , कृपया आधिकारिक विज्ञापन को पूरा पढ़कर ही आवेदन करें ।।
✔भर्ती बोर्ड - छग लोक सेवा आयोग
✔वेबसाइट - http://www.psc.cg.gov.in/
✔कुल पद - 171
✔विज्ञापन जारी दिनांक - 26/11/2021(आधिकारिक विज्ञापन - डाउनलोड करें )
--------------महत्वपूर्ण तिथियां---------
✔आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि - 1 दिसंबर 2021
✔आवेदन करने की अंतिम तिथि - 30 दिसंबर 2021
✔प्रारंभिक परीक्षा की तिथि - 13 फरवरी 2022
✔मुख्य परीक्षा की तिथि - 26 ,27 ,28 एवं 29 मई 2022
✔शैक्षणिक योग्यता - किसी भी विषय मे स्नातक
✔आयु सीमा - न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 40 (आरक्षित वर्ग हेतु सभी प्रकार के छूट मिलाकर 45 वर्ष )
✔परीक्षा पैटर्न
सिविल सेवा परीक्षा निम्न चरणों मे पूरा होता है -
- प्रारंभिक परीक्षा - बहुविकल्पीय प्रश्न (सिलेबस डाउनलोड करें )
- मुख्य परीक्षा - वर्णनात्मक(मुख्य परीक्षा की सिलेबस डाउनलोड करें )
- साक्षात्कार