छग व्यापम ने महिला एवं बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षक पद की भर्ती हेतु विज्ञापन जारी कर दिया है । महिलाओं के लिए यह सुनहरा अवसर है । कौन इस पद हेतु योग्य है , शैक्षणिक योग्यता क्या है , परीक्षा पैटर्न क्या होगा , विस्तार से समझेगें ।
नोट :- कृपया आवेदन करने से पहले आधिकारिक विज्ञापन का देखकर ही आवेदन करें । इस विज्ञापन से संबंधित संक्षिप्त जानकारी नीचे दी जा रही है ।
👉 छग व्यापम का आधिकारिक विज्ञापन - डाउनलोड करें
भर्ती बोर्ड :- छग व्यापम
वेबसाइट - https://vyapam.cgstate.gov.in/
विभाग का नाम - महिला एवं बाल विकास विभाग
विज्ञापन जारी दिनांक - 03 दिसम्बर 2021
कुल पद - 200 (100पद खुली भर्ती एवं 100 पद परिसीमित भर्ती - आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए )
महतवपूर्ण तिथियाँ --
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि - 03 दिसंबर 2021
आवेदन करने की अंतिम तिथि - 30 दिसंबर 2021
परीक्षा तिथि (संभावित) - 23 जनवरी 2022
शैक्षणिक योग्यता - खुली भर्ती हेतु किसी भी विषय में स्नातक तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हेतु 12 वीं उत्तीर्ण एवं 10 वर्ष का अनुभव ।
आयु सीमा -
न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष (आरक्षित वर्ग हेतु छूट की सीमा 45 वर्ष से अधिक नहीं होगी ।)
चयन प्रक्रिया - लिखित परीक्षा
👉परीक्षा का सिलेबस - डाउनलोड करें