क्विज - संविधान एवं राजव्यवस्था - नागरिकता संबंधी प्रावधान

0

 cgvyapam exam - छग सहायक ग्रेड ३ व् डाटा एंट्री आपरेटर सयुंक्त भर्ती परीक्षा -(ADGO, SDGO) , छग राजस्व एवं आपदा विभाग -  राजस्व निरीक्षक (CG REVANUE INSPECTOR) , पटवारी परीक्षा , छग लोक शिक्षण संचनालय - व्याख्याता पंचायत , शिक्षक , सहायक शिक्षा , प्रयोग शाला सहायक , छग श्रम निरीक्षक(LABOUR INSPECTOR) परीक्षा , छग संपरीक्षक परीक्षा (AUDITOR एग्जाम ),हॉस्टल वार्डन परीक्षा  एवं छग पीएससी(CGPSC) परीक्षा हेतु महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह .

छग पीएससी एवं छग व्यापम विगत परीक्षा के पेपर डाउनलोड करने के यहाँ - क्लिक करें 


छग व्यापम के विभिन्न परीक्षाओं के सिलेबस डाउनलोड करें  - यहाँ क्लिक करें 

1➤ भारतीय संविधान में नागरिकता का प्रावधान है -

ⓐ अनुच्छेद 1 -3
ⓑ अनुच्छेद 5-11
ⓒ अनुच्छेद 12-32
ⓓ इनमें से कोई नहीं

2➤ नागरिकता से संबंधित कानून बनाने का अधिकार किसे है -

ⓐ उच्चतम न्यायलय को
ⓑ प्रत्येक राज्य के विधानसभा को
ⓒ संसद को
ⓓ उपर्युक्त सभी

3➤ संविधान में नागरिकता संबंधी प्रावधान के बारे सही कथन नही है -

ⓐ भारतीय संविधान में एकल नागरिकता का प्रावधान है
ⓑ भारतीय संविधान में दोहरी नागरिकता का प्रावधान है
ⓒ ब्रिटेन की तरह भारत में एकल नागरिकता लागु है
ⓓ इनमें से कोई नही

4➤ इनमें से कौन सी शर्त से आप भारत की नागरिकता प्राप्त नहीं कर सकते -

ⓐ भूमि स्वामित्व अर्जन
ⓑ अधिवास द्वारा
ⓒ वंशाक्रम
ⓓ पंजीकरण

5➤ किसी व्यक्ति की नागरिकता समाप्त हो सकती है -

ⓐ अन्य देश की नागरिकता ग्रहण करने पर
ⓑ लगातार 7 वर्षो से विदेश में निवास करने पर
ⓒ दुश्मन देश की मदद करने पर
ⓓ उपर्युक्त सभी

6➤ पंजीकरण द्वारा नागरिकता प्राप्त करने की इनमे से कौनसी शर्त गलत है -

ⓐ भारतीय मूल का एक व्यक्ति जो पंजीकरण का आवेदन करने से पहले 7 साल से भारत में निवासरत है
ⓑ एक व्यक्ति जो भारतीय नागरिक से विवाहित है और 7 साल से निवासरत है
ⓒ अविभाजित भारत का कोई अन्य देश या स्थान को व्यक्ति
ⓓ इनमें से कोई नही

7➤ 3 दिसम्बर 2004 को या उसके बाद जन्म लेने वाला व्यक्ति को तभी भारत का नागरिक माना जायेगा यदि उसके -

ⓐ पिता भारत का नागरिक हो
ⓑ माता भारत का नागरिक हो
ⓒ पिता और माता दोनों भारत का नागरिक हो
ⓓ इनमें से कोई नही

8➤ निम्न में से की स्थिति में भारत की नागरिकता समाप्त हो सकती है -

ⓐ वंचित किये जाने पर
ⓑ पर्यावसन पर
ⓒ त्यागने पर
ⓓ उपर्युक्त सभी


संविधान एवं राजव्यवस्था से संबंधित अन्य टॉपिक के क्विज -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
To Top