क्विज - संविधान एवं राजव्यवस्था -भारत के राज्य , नए राज्य का प्रवेश , पुनर्गठन

0

 cgvyapam exam - छग सहायक ग्रेड ३ व् डाटा एंट्री आपरेटर सयुंक्त भर्ती परीक्षा -(ADGO, SDGO) , छग राजस्व एवं आपदा विभाग -  राजस्व निरीक्षक (CG REVANUE INSPECTOR) , पटवारी परीक्षा , छग लोक शिक्षण संचनालय - व्याख्याता पंचायत , शिक्षक , सहायक शिक्षा , प्रयोग शाला सहायक , छग श्रम निरीक्षक(LABOUR INSPECTOR) परीक्षा , छग संपरीक्षक परीक्षा (AUDITOR एग्जाम ),हॉस्टल वार्डन परीक्षा  एवं छग पीएससी(CGPSC) परीक्षा हेतु महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह .

छग पीएससी एवं छग व्यापम विगत परीक्षा के पेपर डाउनलोड करने के यहाँ - क्लिक करें 


छग व्यापम के विभिन्न परीक्षाओं के सिलेबस डाउनलोड करें  - यहाँ क्लिक करें 

1➤ भारत की संघात्मक व्यवस्था किस देश की तरह है -

ⓐ अमेरिका
ⓑ ब्रिटेन
ⓒ कनाडा
ⓓ रूस

2➤ भारत की संघात्मक व्यवस्था के बारे में इनमें से गलत कथन छांटिए -

ⓐ भारत राज्यों का संघ है
ⓑ भारत के किसी राज्य को संघ से अलग होने का अधिकार नही है
ⓒ भारतीय संघ एक करार का परिणाम है .
ⓓ इनमें से कोई नही

3➤ इनमें से सुमेलित है -

ⓐ अनुच्छेद 1 - भारत संघ एवं उसके राज्य क्षेत्र
ⓑ अनुच्छेद 2 - नए राज्य का प्रवेश एवं स्थापना
ⓒ अनुच्छेद 3 - नए राज्यों का पुनर्गठन , सीमाओं एवं नामकरण
ⓓ उपर्युक्त सभी

4➤ राज्यों को पुनर्गठन करने की शक्ति है -

ⓐ संसद को
ⓑ विधान सभा को
ⓒ उच्चतम न्यायलय को
ⓓ इनमें से कोई नही

5➤ नए राज्य की पुनर्गठन या सीमाओं में परिवर्तन या नामकरण के लिए संसद में विधेयक पारित होना चाहिए -

ⓐ विशेष बहुमत से
ⓑ विशेष बहुमत एवं राज्यों के अनुमोदन से
ⓒ साधारण बहुमत से
ⓓ इनमें से कोई नहीं

6➤ राज्यों के पुनर्गठन संबंधी विधेयक संसद में लाने से पूर्व किसकी अनुमति आवश्यक है -

ⓐ प्रधानमंत्री
ⓑ गृहमंत्री
ⓒ राष्ट्रपति
ⓓ इनमें से कोई नही

7➤ भाषाई आधार राज्य का गठन वाला पहला राज्य है -

ⓐ आन्ध्र प्रदेश
ⓑ ओडिशा
ⓒ छत्तीसगढ़
ⓓ गुजरात

8➤ यदि किसी राज्य का नाम में परिवर्तन करना है तो इस संबंध में नीचे दिए गए कथन में क्या सही नही है -

ⓐ किसी राज्य का नाम परिवर्तन करने की शक्ति संसद को है
ⓑ राज्य का नाम परिवर्तन करने हेतु राज्य विधानसभा से प्रस्ताव पारित होना चाहिए
ⓒ इस प्रकार के विधेयक को संसद में प्रस्तुत करने से पूर्व राष्ट्रपति की अनुमति आवश्यक है
ⓓ इनमें से कोई नही

9➤ राज्य पुनर्गठन आयोग 1953 के अध्यक्ष थे -

ⓐ पंडित जवाहरलाल नेहरु
ⓑ फजल अली
ⓒ ह्रदय नाथ कुंजरू
ⓓ के एम पणिक्कर

10➤ छग राज्य की स्थापना इनमे से किस अनुच्छेद तहत की गई -

ⓐ अनुच्छेद 1
ⓑ अनुच्छेद 2
ⓒ अनुच्छेद 3
ⓓ इनमें से कोई नही

संविधान से संबंधी अन्य टॉपिक के क्विज -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
To Top