क्विज - संविधान एवं राजव्यवस्था - मौलिक अधिकार(पार्ट - 1 )

0

 cgvyapam exam - छग सहायक ग्रेड ३ व् डाटा एंट्री आपरेटर सयुंक्त भर्ती परीक्षा -(ADGO, SDGO) , छग राजस्व एवं आपदा विभाग -  राजस्व निरीक्षक (CG REVANUE INSPECTOR) , पटवारी परीक्षा , छग लोक शिक्षण संचनालय - व्याख्याता पंचायत , शिक्षक , सहायक शिक्षा , प्रयोग शाला सहायक , छग श्रम निरीक्षक(LABOUR INSPECTOR) परीक्षा , छग संपरीक्षक परीक्षा (AUDITOR एग्जाम ),हॉस्टल वार्डन परीक्षा  एवं छग पीएससी(CGPSC) परीक्षा हेतु महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह .

छग पीएससी एवं छग व्यापम विगत परीक्षा के पेपर डाउनलोड करने के यहाँ - क्लिक करें 


छग व्यापम के विभिन्न परीक्षाओं के सिलेबस डाउनलोड करें  - यहाँ क्लिक करें 

1➤ मौलिक अधिक्कर का संबंध इनमे से संविधान के किस भाग से है -

ⓐ भाग 1
ⓑ भाग 2
ⓒ भाग 3
ⓓ भाग 4

2➤ मौलिक अधिकार एक है -

ⓐ क़ानूनी अधिकार
ⓑ संवैधानिक अधिकार
ⓒ प्राकृतिक अधिकार
ⓓ इनमें से कोई नही

3➤ मौलिक अधिकार से संबंधित इनमे से गलत कथन छांटिए -

ⓐ मौलिक अधिकार संविधान द्वारा व्यक्तियों को प्रदान किया गया है
ⓑ मौलिक अधिकार संबंधी सुनवाई केवल उच्चतम न्यायलय में हो सकता है
ⓒ मौलिक अधिकार में संशोधन की शक्ति संसद में निहित है
ⓓ मौलिक अधिकार न्यायलय द्वारा प्रवर्तिनीय है

4➤ इनमें से सही कथन छांटिए -

ⓐ मौलिक अधिकार में संसद संशोधन नहीं कर सकती है
ⓑ मौलिक अधिकार में संशोधन उच्चतम न्यायलय कर सकता है
ⓒ मौलिक अधिकार में संशोधन संसद कर सकती है किन्तु समाप्त या कम नही कर सकती है
ⓓ मौलिक अधिकार कभी भी निलंबित नही किया जा सकता है

5➤ मौलिक अधिकार किन परिस्थितियों में निलंबित किया जा सकता है

ⓐ जब देश में आपातकाल लागु हो
ⓑ जब किसी क्षेत्र में सेना विधि या मर्शल लॉ लागु हो
ⓒ उपर्युक्त दोनों
ⓓ इनमें से कोई नही

6➤ संपत्ति का अधिकार एक है

ⓐ मौलिक अधिकार
ⓑ संवैधानिक अधिकार
ⓒ क़ानूनी अधिकार
ⓓ इनमें से कोई नही

7➤ सही कथन नही है

ⓐ कुछ मौलिक अधिकार राज्य के शक्तियों को कम करते है
ⓑ कुछ मौलिक अधिकार राज्य के शक्तियों को बढ़ाते है .
ⓒ मौलिक अधिकार व्यक्तियों के सर्वागीण विकास के जरुरी है
ⓓ इनमें से कोई नही

8➤ इनमें से कौनसा अधिकार एक मौलिक अधिकार नही है -

ⓐ संवैधानिक उपचारों का अधिकार
ⓑ समानता का अधिकार
ⓒ स्वन्त्रता का अधिकार
ⓓ संपत्ति का अधिकार

9➤ शिक्षा का अधिकार एक है

ⓐ क़ानूनी अधिकार
ⓑ मौलिक अधिकार
ⓒ प्राकृतिक अधिकार
ⓓ इनमें से कोई नही

10➤ वोट देने का अधिकार एक

ⓐ मौलिक अधिकार है
ⓑ क़ानूनी अधिकार है
ⓒ दोनों
ⓓ इनमें से कोई नही

संविधान से संबंधित अन्य टॉपिक के क्विज -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
To Top