cgvyapam exam - छग सहायक ग्रेड ३ व् डाटा एंट्री आपरेटर सयुंक्त भर्ती परीक्षा -(ADGO, SDGO) , छग राजस्व एवं आपदा विभाग - राजस्व निरीक्षक (CG REVANUE INSPECTOR) , पटवारी परीक्षा , छग लोक शिक्षण संचनालय - व्याख्याता पंचायत , शिक्षक , सहायक शिक्षा , प्रयोग शाला सहायक , छग श्रम निरीक्षक(LABOUR INSPECTOR) परीक्षा , छग संपरीक्षक परीक्षा (AUDITOR एग्जाम ),हॉस्टल वार्डन परीक्षा एवं छग पीएससी(CGPSC) परीक्षा हेतु महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह .
छग पीएससी एवं छग व्यापम विगत परीक्षा के पेपर डाउनलोड करने के यहाँ - क्लिक करें
-
1➤ मौलिक अधिकार के संबंध में इनमें से कौनसा सुमेलित नहीं है -
ⓑ अनुच्छेद -15 धर्म ,मूलवंश ,लिंग या जन्मस्थान के आधार पर विभेद का निषेध
ⓒ अनुच्छेद -18 लोक नियोजन में अवसर की समानता
ⓓ अनुच्छेद -14 कानून समक्ष समानता
2➤ इनमें से कौनसे मौलिक अधिकार आपातकाल के दौरान निलंबित नही किया जा सकता है -
ⓑ अनुच्छेद 20 एवं 21 में प्रदत्त अधिकार
ⓒ अनुच्छेद 21 एवं 22 में प्रदत्त अधिकार
ⓓ अनुच्छेद 19 एवं 22 में प्रदत्त अधिकार
3➤ इनमें से किस अनुच्छेद में बाल श्रम को प्रतिषेध किया गया है -
ⓑ अनुच्छेद 23
ⓒ अनुच्छेद 22
ⓓ अनुच्छेद 20
4➤ अनुच्छेद 25 से २८ तक इनमें से किससे संबंध है -
ⓑ शोषण के विरुद्ध अधिकार से
ⓒ धार्मिक स्वन्त्रता का अधिकार से
ⓓ संस्कृति एवं शिक्षा संबंधी अधिकार से
5➤ इनमें से कौनसा मौलिक अधिकार अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा हेतु प्रावधान किया गया है -
ⓑ संस्कृति एवं शिक्षा संबंधी अधिकार
ⓒ समानता का अधिकार
ⓓ इनमें से कोई नही
6➤ इनमें से किस मौलिक अधिकार के तहत उच्चतम न्यायलय को मौलिक अधिकार के रक्षा हेतु रीट जारी कर सकता है
ⓑ अनुच्छेद 19 के तहत
ⓒ अनुच्छेद 32 के तहत
ⓓ अनुच्छेद 22 के तहत
7➤ इनमें से कौन सा रीट वरिष्ठ न्यायलय अपने से नीचे के न्यायलय को उसके अधिकार से बहार वाले मामलों को सुनवाई करने से रोकती है -
ⓑ प्रतिषेध
ⓒ उत्प्रेषण
ⓓ परमादेश
8➤ किसी सार्वजनिक पद में पदस्थ व्यक्ति को अपने कर्तव्य का पालन नही किये जाने पर इनमें से कौनसा रीट जारी किया जाता है -
ⓑ परमादेश
ⓒ प्रतिषेध
ⓓ इनमें से कोई नही
9➤ इनमें से क्या सुमेलित है -
ⓑ परमादेश - हम आदेश देते है
ⓒ अधिकार पृच्छा - किस अधिकार से
ⓓ उपर्युक्त सभी
10➤ मौलिक अधिकार से संबंधित रीट जारी करने के शक्ति है -
ⓑ केवल उच्च न्यायलय को
ⓒ उच्च एवं उच्चतम न्यायलय दोनों को
ⓓ इनमें से कोई नही
संविधान से संबंधित अन्य टॉपिक के क्विज -